डेविस कप से मरे हटे, पोइली-गास्के करेंगे फ्रांस का नेतृत्व

Webdunia
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (19:08 IST)
लंदन। ब्रिटेन के नंबर वन खिलाड़ी एंडी मरे कूल्हे की सर्जरी के बाद से चल रहे रिहैबिलिटेशन के मद्देनजर उज्बेकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप प्लेऑफ से हट गए हैं जबकि स्पेन के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले डेविस कप सेमीफाइनल में रिचर्ड गास्के और लुकास पोइली को फ्रांस की टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।
 
 
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे गत सप्ताह ही यूएस ओपन से पेशेवर टेनिस में लौटे थे। लेकिन दूसरे राउंड में ही हारकर बाहर हो गए, जिसके बाद उन्होंने 14 से 16 सितंबर तक होने वाले डेविस कप के विश्व ग्रुप प्लेऑफ से हटने का फैसला किया है। स्कॉटिश मूल के मरे ने इंस्टाग्राम संदेश में कहा कि वह ग्लास्गो में होने वाले डेविस कप में ब्रिटिश टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
 
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए स्काटलैंड में पेशेवर टेनिस खेलने का यह आखिरी मौका है। मैं अपनी टीम के साथ वहां होना चाहता था लेकिन मुझे चोट के कारण हटना पड़ रहा है। मेरे लिए यह भावुक करने वाला निर्णय है। मरे ने बताया कि उन्होंने डेविस कप में केवल युगल में खेलने की संभावनाओं पर भी चर्चा की थी लेकिन उन्हें सर्जरी के कारण रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है और कुछ सप्ताह तक उनके लिए खेलना संभव नहीं है।
 
वह डेविस कप में पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल सकेंगे और अपने देश को निराश नहीं करना चाहते हैं। तीन बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन के अलावा काइल एडमंड भी डेविस कप से हट गए हैं। हालांकि डेन इवांस, कैमरन नोरी और जे क्लार्क के अलावा युगल विशेषज्ञ जेमी मरे और डोम इंगलोत ब्रिटेन की डेविस कप टीम में खेलेंगे।
 
वहीं अगले सप्ताह डेविस कप सेमीफाइनल में लुकास पोइली और रिचर्ड गास्के को फ्रांस की टीम का नेतृत्व सौंपा गया है जो स्पेन के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। कप्तान यानिक नोहा ने मंगलवार को बताया कि फ्रेंच टीम में बेनाएट पेयर, निकोलस माहुत और जूलियन बेनेतू को शामिल किया गया है। फ्रांस पांच वर्षों में तीसरे फाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

मांडविया ने संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को ‘रीसेट’ में आवेदन करने को कहा

फ्लाइट में हुई मशहूर साउथ एक्ट्रेस की विराट से मुलाकात, कोहली के बारे में कही दिल जीत लेने वाली बात

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले सूर्यकुमार यादव ने दी अंडर-19 टीम को कीमती सलाह

दबाव में घबराएं नहीं, धैर्य बनाए रखें: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम को एडुल्जी की सलाह

बेटे आजम खान के साथ नाइंसाफी पर फूटा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का गुस्सा, रमीज राजा को ठहराया दोषी

अगला लेख
More