मैड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि उनके स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैपियंस लीग सेमीफाइनल के दूसरे चरण में मैनचेस्टर के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए शत-प्रतिशत फिट हैं।
जिदान ने कहा कि रोनाल्डो अब ठीक है और 100 प्रतिशत फिट हैं इसलिए उन्होंने इस सप्ताह अभ्यास में भाग लिया है और वे मैनचेस्टर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
उन्होंने कहा कि मैनचेस्टर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उसके 2 स्टार खिलाड़ी स्ट्राइकर करीम बेनजेमा और मिडफील्डर केसमिरो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
3 बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रह चुके पुर्तगाल के रोनाल्डो सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में रोनाल्डो की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया था और यह मैच गोलरहित रहा था। हालांकि रोनाल्डो चोट से अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्होंने सोमवार और मंगलवार को पूरा अभ्यास भी किया है।
जिदान ने कहा कि रोनाल्डो हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं इसलिए जल्द से जल्द उनका चोट से उबरना हमारे लिए बहुत जरूरी था। हमें उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हम चाहते हैं कि करीम भी जल्द से जल्द फिट हो जाएं, लेकिन इन खिलाड़ियों की चोट को लेकर हम किसी प्रकार का खतरा मौल नहीं लेना चाहते हैं।
करीम की अनुपस्थिति में रोनाल्डो टीम के लिए सेंट्रल स्ट्राइकर की भूमिका निभा सकते हैं। (वार्ता)