मोनाको। रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वर्ष 2016-17 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जबकि बार्सिलोना की विंगर लीक मार्टेंस को यूईएफए ने महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।
रियाल मैड्रिड को ला लीगा और चैंपियंस लीग के खिताब दिलवाने वाले रोनाल्डो को तीसरी बार यूईएफए ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना है। उन्हें चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण ड्रॉ के दौरान समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
रोनाल्डो ने एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के लियोनल मैसी को पीछे छोड़ते हुए इस अवॉर्ड पर कब्जा किया, जो दो बार यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। रोनाल्डो ने न सिर्फ रियाल मैड्रिड को लगातार दो बार चैंपियंस लीग खिताब जीतने में मदद की है, बल्कि वे पिछले सत्र में टूर्नामेंट में 12 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर भी रहे थे।
शीर्ष खिलाड़ियों की सूची को क्लबों के 80 कोचों, 55 पत्रकारों ने शॉर्टलिस्ट किया था, जिन्होंने 2016-17 के सत्र में चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग में हिस्सा लिया था। इस समिति में यूईएफए संघों के सदस्य भी शामिल हुए थे।
रोनाल्डो ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, मेरा हर वर्ष एक समान लक्ष्य होता है। मैं प्रत्येक वर्ष एक जैसी चुनौतियों को झेलता हूं, संभव हो तो हमेशा जीतने की कोशिश करता हूं और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए विश्वकप में क्वालीफाई करना चाहता हूं।
पुर्तगाली फुटबॉलर ने कहा, यह ट्रॉफी मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। मुझे कभी हार नहीं मानने के लिए आत्मविश्वास देगी। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं रियाल मैड्रिड का हिस्सा हूं।
वहीं महिला वर्ग में बार्सिलोना की विंगर मार्टेंस को यूईएफए ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने वाल्फस्बर्ग स्ट्राइकर पेर्नाइल हार्डर और ओलंपिक लियोन की मिडफील्डर जेनिफर मारोज़ान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मार्टेंस ने हॉलैंड की महिला टीम को इस वर्ष पहली बार अपना पहला यूरोपियन चैंपियनशिप खिताब जीतने में मदद की थी। 24 वर्षीय खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनीं थी।
यूईएफए ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। यूरोपियन फुटबॉल संस्था ने लिखा रोनाल्डो और मार्टेंस आप दोनों को यूईएफए सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी का अवॉर्ड जीतने पर बधाई। (वार्ता)