भुगतान विवाद से एशेज पर खतरा

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2017 (10:23 IST)
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और खिलाड़ियों के बीच शुक्रवार को भुगतान विवाद सुलझाने की अंतिम समयसीमा बीत जाने के बाद इस वर्ष होने वाली एशेज क्रिकेट सीरीज रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।

सीए ने कहा कि वह खिलाड़ियों के साथ शुक्रवार को तय समयसीमा में भुगतान विवाद को सुलझा नहीं सकी है जिससे खिलाड़ियों के बेरोजगार होने और एशेज सीरीज सहित वर्ष के उनके शेष कैलेंडर पर खतरा मंडरा रहा है। सीए ने कहा कि अभी नए समझौता पत्र (एमओयू) की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि मौजूदा भुगतान करार शुक्रवार रात को समाप्त होने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और बोर्ड के बीच भुगतान को लेकर चल रहे विवाद के कारण करीब 230 पुरुष और महिला राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के करियर पर असर पड़ सकता है क्योंकि उनके मौजूदा करार अब समाप्त हो गए हैं।

सीए ने कहा कि सीए यह समझता है कि नए एमओयू पर 1 जुलाई से पहले सहमति नहीं बन पाएगी। हम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ के साथ समझौते पर आने और खिलाड़ियों तथा खेल के हितों को ध्यान में रखते हुए अपने रुख में लचीलापन लाने की अपील करते हैं।

बोर्ड ने कहा कि वह इस बात से निराश है कि एसीए सही तरीके से उसके प्रस्ताव के बारे में विचार नहीं कर रहा है। खिलाड़ियों के भविष्य के साथ अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कार्यक्रम पर भी खतरा पैदा हो गया है जिसमें उसे अगस्त में बांग्लादेश के टेस्ट दौरे पर जाना है, उसके बाद सितंबर में भारत के साथ वनडे सीरीज खेलनी है जिसके बाद इस वर्ष के आखिरी में इंग्लैंड के साथ घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज खेलनी है।

सीए और उसके खिलाड़ियों के बीच पिछले 20 वर्ष से जो भुगतान प्रक्रिया चल रही थी उसे बोर्ड समाप्त कर नई प्रक्रिया लागू करना चाहता है जिसे लेकर खिलाड़ियों को आपत्ति है, वहीं राष्ट्रीय टीम में डेविड वॉर्नर सहित कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने एशेज के दौरान हड़ताल करने तक की धमकी दी है। हालांकि करार की समयसीमा के 30 जून को समाप्त होने के बावजूद जिन खिलाड़ियों को बोर्ड के साथ कई वर्षों का करार है और उन्हें भुगतान जारी रहेगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

BGT में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग समस्या को सुलझाने के लिए डेविड वॉर्नर संन्यास से आ सकते हैं बाहर

दस साल बाद दिल्ली में हॉकी, भारतीय टीम के इरादे विश्व चैम्पियन जर्मनी से बदला चुकता करने के

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

अगला लेख
More