खिलाड़ियों की मौत पर शोक में डूबा ब्राजील

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (20:41 IST)
बोगोटा। ब्राजील के फुटबॉल क्लब चापेकोंसे के खिलाड़ियों सहित 81 लोगों को ले जा रहा एक बीएई 146 चार्टर्ड विमान मंगलवार को कोलंबिया में मेडेलिन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें खिलाड़ियों समेत 76 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा ब्राजील शोक में डूब गया और देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई।
पूरा फुटबॉल जगत इस हादसे के बाद शोक में डूब गया। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने अपने सभी मैच और अन्य गतिविधियों को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया है। दुनिया भर से इस घटना के बाद शोक संदेश आ रहे हैं।
 
ब्राजील के फुटबॉल क्लब चापेकोंसे टीम को कोपा सूडामैरिकाना कप दक्षिण अमेरिका क्लब कप के फाइनल के पहले चरण में मेडेलिन की टीम एटलेटिको नैसियोनल के साथ खेलना था। हादसे के बाद टूर्नामेंट का फाइनल रद्द कर दिया गया है। यह पहली बार था जब चापेको शहर का कोई क्लब किसी दक्षिण अमेरिकी क्लब के फाइनल में पहुंचा था।
 
इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल तेमर ने तीन दिन की राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। एंटीकुइया प्रांत के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक मोरिको पटौदी ने बताया कि राहत एवं बचाव दल के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल की ओर भेजा गया है । 
  
 
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि विमान ने बोलिविया से उड़ान भरी थी जिसमें चापेकोंसे फुटबॉल टीम के खिलाड़ी सवार थे। कोलंबियाई पुलिस के अनुसार विमान में ब्राजील के फुटबाल क्लब चापेकोंसे की टीम के खिलाड़ी, कोच, कर्मचारी, कवरेज के लिए जा रहे 21 पत्रकारों के अलावा विमान दल के सदस्यों समेत कुल 81 लोग सवार थे।
 
विमान ने सांता क्रूज ,बोलिविया के वीरू वीरू हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और इसे जाेस मारिया कारडोवा हवाई अड्डे पर उतरना था। खराब मौसम की वजह से राहत एवं बचाव दल को मौके पर भेजने में दिक्कतें आई और ये दल सडक मार्ग से ही वहां पहुंचे।
 
कोलंबिया सिविल एरोनॉटिक्स एजेंसी के प्रमुख एल्फ्रेडो बोकानेगरा ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों को बचाया गया है जिनमें तीन खिलाड़ी शामिल है। इनमें से एक 27 वर्षीय डिफेंडर एलन रूशेल ब्राजीली टीम का डिफेंडर है।
 
रेडियो केराकोल ने बताया कि दो अन्य खिलाड़ी मार्कोस डेनिलो पैडिला और जैक्सन फॉलमैन को अस्पताल ले जाया गया है। इनके साथ एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक पत्रकार भी हैं। दुर्घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने दुख जताते हुए कहा कि दुर्घटना की इस घड़ी में हमारी सांत्वना पीड़ित लोगों के परिजनों के साथ है।
 
इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के कप्तान वायने रूनी ने ट्वीट करके कहा कि दुखद समाचार। मेरी सहानुभूति मारे गये खिलाड़ियों और उनके परिजनों के प्रति है। फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार और जर्मनी के फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान माइकल बलाक ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More