मुक्केबाज मैमाताली का विजेन्दर को जवाब...

Webdunia
मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (22:45 IST)
नई दिल्ली। डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन चीन के नंबर एक मुक्केबाज जुल्पिकार मैमाताली ने नॉकआउट किंग बन चुके भारत के प्रो मुक्केबाज़ विजेन्दर सिंह की टिप्पणी का करारा जवाब देते हुए कहा है कि वे मुकाबले के दिन ही भारतीय मुक्केबाज को चीन का दम दिखाएंगे।
 
प्रो मुक्केबाज़ी में अपने आठ मुकाबलों में से पांच नॉकआउट सहित सात में जीत और एक ड्रॉ का रिकॉर्ड रखने वाले मैमाताली को 5 अगस्त को मुंबई में बैटलग्राउंड एशिया में विजेन्दर के खिलाफ मुकाबले में उतरना है।
 
मैमाताली ने कहा कि मैं विजेन्दर को चीन का दम दिखाऊंगा। यह समय विजेन्दर को सबक सिखाने का समय है। विजेन्दर, मैं 5 अगस्त को तुम्हारे घर आ रहा हूं और तुमसे तुम्हारी बेल्ट वापस लूंगा। मैं तुम्हें शुरुआती राउंड में ही नॉकआउट करने आ रहा हूं।
 
उल्लेखनीय है कि विजेन्दर ने चीनी प्रतिद्वंद्वी के हाल के जोरदार दावों को हवा में उड़ाते हुए कल कहा था कि चाइनीज़ माल ज्यादा देर नहीं चलता है। मैं उसे कुछ राउंड में ही निपटा देने की कोशिश करूंगा। मुझे यकीन है कि मेरे पंचों के सामने वह ज्यादा देर नहीं टिक पाएगा।
 
22 वर्षीय मैमाताली ने 2015 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण किया था। उन्होंने गत वर्ष जुलाई में तजानिया के थामस मशाली को पीटकर डब्ल्यूबीओ ओरियंटल सुपरमिडलवेट चैंपियन का खिताब जीता था और अब वे विजेन्दर के खिलाफ अपने ही खिताब की रक्षा करने उतरेंगे। 
 
जुल्पिकार ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा कि इस मुकाबले के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा और दूसरा खिताबी मुकाबला होगा। वह सोचता है कि मैं बच्चा हूं, लेकिन मैं उसे दिखाऊंगा कि यह बच्चा क्या कर सकता है, वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेन्दर ने विश्व के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज तंजानिया के फ्रांसिस चेका को हराकर अपने खिताब का बचाव किया था जो उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर जीता था। विजेन्दर के खाते में अब तक 30 राउंड आ चुके हैं।
  
बैटलग्राउंड एशिया में भारत के दो अनुभवी मुक्केबाज और ओलंपियन अखिल कुमार तथा जितेंद्र कुमार भी अपना प्रो मुक्केबाजी पदार्पण करेंगे। इनके प्रतिद्वंद्वियों की भी घोषणा हो चुकी है। इनके अलावा नीरज गोयत, प्रदीप खरेरा, धर्मेंद्र ग्रेवाल, कुलदीप ढांडा और आसिफ खान भी बैटलग्राउंड एशिया में अपनी चुनौती रखेंगे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More