Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बेल्जियम-हॉलैंड दौरे पर 6 युवा खिलाड़ी करेंगे पदार्पण

हमें फॉलो करें बेल्जियम-हॉलैंड दौरे पर 6 युवा खिलाड़ी करेंगे पदार्पण
, शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (18:09 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने आगामी बेल्जियम और हॉलैंड दौरे के लिए मिडफील्डर मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को 18 सदस्‍यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी। इस दौरे से छह गैर अनुभवी युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 
 
मनप्रीत के अलावा चिंगलेनसाना सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 18 सदस्‍यीय टीम में छह ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो इस दौरे से अपना पदार्पण करेंगे, इनमें मुंबई के गोलकीपर सूरज करकेरा भी शामिल हैं। करकेरा चोट के कारण इस वर्ष सुल्तान अजलान कप में नहीं खेल पाए थे। 
            
टीम में जूनियर विश्व में हीरो रहे वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की, नीलकांता शर्मा, गुरजंत सिंह और अरमान कुरैशी जैसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो भारतीय पुरुष टीम में पदार्पण करेंगे। इसके अलावा हॉकी इंडिया लीग में विजेता रही कलिंगा लांसर्स के ड्रैगफ्लिकर अमित रोहिदास को भी शामिल किया गया है। 
             
कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने पर कहा, इस दौरे से हम कुछ युवा खिलाड़ियों को परखना चाहते हैं। टीम ने बेंगलुरु के साई सेंटर में कड़ा अभ्यास किया है और आक्रामकता के साथ-साथ अपनी रक्षापंक्ति को भी मजबूत करने पर काफी काम किया है। 
 
कोच ने कहा, युवाओं के लिए अपने करियर के शुरुआत में ही बेल्जियम और हॉलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलना काफी अहम है। इससे उन्हें लंबे समय तक काफी फायदा मिलेगा। भारत यूरोप दौरे पर पांच मैच खेलेगा इनमें दो बेल्जियम के साथ नौ और 10 अगस्त को खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम नीदरलैंड के साथ 13 और 14 अगस्त को दो मैच खेलेगा। टीम अपने दौरे का आखिरी मैच 16 अगस्त को आस्ट्रिया के खिलाफ खेलेगा।
 
टीम इस प्रकार है : 
गोलकीपर- आकाश अनिल चिक्ते, सूरज करकेरा
डिफेंडर- दिप्सान टिर्की, कोठाजीत सिंह, गुरिन्दर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार,
मिडफील्डर- एस के उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह (उप कप्तान), सुमित, निलकांता शर्मा।
फारवर्ड- मंदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, अरमान कुरैशी।
(वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरिकृष्णा ने चौथे राउंड में दर्ज की पहली जीत