नई दिल्ली। सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेता भारत के बी साई प्रणीत और उप विजेता किदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में आठ-आठ स्थान की लंबी छलांग लगाई है।
प्रणीत ने फाइनल में किदाम्बी को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है। इस जीत के बाद किदाम्बी अब विश्व रैंकिंग में 22वें और श्रीकांत 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अजय जयराम ने एक स्थान का सुधार किया है और वे 13वें नंबर पर आ गए हैं।
बैडमिंटन रैंकिंग में यह लंबे समय बाद देखने में आया है कि पुरुष एकल के टॉप 25 में तीन भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। समीर वर्मा एक स्थान का सुधार कर 27वें नंबर पर पहुंचे हैं जबकि एचएस प्रणय दो स्थान खिसककर 29 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मलेशिया के ली चोंग वेई का चोटी का स्थान बरकरार है।
सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारने वाली भारत की पीवी सिंधू दो स्थान का सुधार कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। सिंधू ने इस महीने के शुरू में इंडिया ओपन का खिताब जीता था, जिसके बाद वे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गई थीं, लेकिन इसके बाद मलेशिया ओपन के पहले राउंड में बाहर होने के कारण वे पांचवें नंबर पर खिसक गई थीं। (वार्ता)