Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

European Games में इस साल कमेंट्री करेगा Artificial Intelligence

European Games में इस साल कमेंट्री के दौरान ली जाएगी Artificial Intelligence की मदद

हमें फॉलो करें European Games में इस साल कमेंट्री करेगा Artificial Intelligence
, मंगलवार, 20 जून 2023 (14:05 IST)
दुनिया दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ती जा रही है और लोग अपने काम का बोझ हल्का करने के लिए  Artificial Intelligence (AI) की ज्यादा से ज्यादा मदद लेना पसंद करते हैं। अब इसका असर खेलों में भी दिखाई देगा। इस साल European Games के दौरान Artificial Intelligence की मदद ली जाएगी। यूरोपियन ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (European Broadcasting Union) ने पिछले सप्ताह घोषणा कर बताया कि इस महीने की European Athletics Team Championship के दौरान कमेंट्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार की जाएगी। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रिटिश कमेंटेटर और पूर्व एथलीट हन्नाह फ्रेंच (Hannah French) की क्लोन आवाज का उपयोग करेगा।

EBU के बयान में हन्नाह फ्रेंच ने कहा, "मैं अपने प्रशंसकों के लिए और भी अधिक कंटेंट लाने के लिए एआई का उपयोग करने के लिए यूरोपीय एथलेटिक्स और ईबीयू के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"इस साल के यूरोपीय खेल (European Games) 21 जून से 2 जुलाई 2023 तक पोलैंड के क्राकोव-मालोपोल्स्का (Kraków-Małopolska,Poland) में खेले जाएंगे, जहां 48 अलग-अलग देशों के 7,000 एथलीट इसमें भाग लेंगे। बहु-खेल यूरोपीय खेलों के हिस्से के रूप में 20-25 जून तक टीम एथलेटिक्स होगी।

ईबीयू की प्रेस विज्ञप्ति ( EBU Press Release) में कहा गया है, "यह ऑडियो इनोवेशन यूरोविज़न स्पोर्ट और यूरोपीय एथलेटिक्स को नवीनतम एआई तकनीक का परीक्षण करने और यह प्रदर्शित करने की अनुमति देगा कि लोगों को अपने पसंदीदा खेल का पालन करने के तरीके में अधिक विकल्प देने के लिए एक पर्यवेक्षित ढांचे के भीतर इसका प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे किया जा सकता है।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उलटफेर के लिए जाने जानी वाली टीम हुई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में उलटफेर की शिकार