Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ओलंपिक के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया : रहमान

हमें फॉलो करें ओलंपिक के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया : रहमान
मुंबई , सोमवार, 9 मई 2016 (22:52 IST)
मुंबई। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने कहा कि रियो ओलिंपिक खेलों के सद्भावना दूत बनने के लिए उनसे अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया गया है। रहमान ने सोमवार को हॉलीवुड फिल्म 'पेले' की म्यूजिक लांच के अवसर पर कहा कि ओलिंपिक खेलों के सद्भावना दूत बनाने की बात मुझे मीडिया के माध्यम से चली लेकिन इस बारे में अभी तक किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया है। ये सब सिर्फ मीडिया में ही चल रहा है लेकिन अभी तक मुझे किसी का भी मेल प्राप्त नहीं हुआ है। हो सकता है कि मेरा प्रबंधन जानता हो।
 
भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) की ओर से खबर आई थी कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान से भी इस बारे में संपर्क किया गया है। सचिन ने तो ओलिंपिक का सद्भावना दूत बनने का आईओए का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। 
 
सचिन से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ओलिंपिक खेलों का सद्भावना दूत नामित किया जा चुका है। सलमान को ओलिंपिक का सद्भावना दूत बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर रहमान ने कहा कि मुझे लगता है कि वे काफी लोकप्रिय चेहरा हैं, इसलिए उन्हें ओलिंपिक के लिए चुना गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

75 पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर उपेक्षा की शिकार