टेनिस स्टार एना इवानोविच ने लिया संन्यास

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (19:18 IST)
पेरिस। विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने शारीरिक रूप से फिट नहीं होने का हवाला देते हुए अपने 13 वर्ष के लंबे तथा सुनहरे करियर पर विराम लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास ले लिया है।
29 वर्षीय स्पेन की इवानोविच वर्ष 2008 में 12 सप्ताह के लिए टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर रही थीं। इसी वर्ष उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन भी जीता था। इवानोविच ने 13 वर्ष के लंबे करियर की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल निर्णय था लेकिन साथ ही जश्न मनाने के मेरे पास कई कारण हैं।
 
पूर्व नंबर 1 टेनिस स्टार ने कहा कि मैं विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी बनी और 2008 में रोलां गैरों जीता। मैंने इसकी कभी कामना नहीं की थी। मैंने 15 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते और 3 ग्रैंडस्लैम फाइनल्स तथा फेड कप फाइनल तक भी पहुंची। लेकिन पेशेवर जीवन में ऊंचाइयों के लिए शारीरिक रूप से फिटनेस की भी जरूरत होती है और सभी जानते हैं कि मेरा करियर चोटों से प्रभावित रहा है।
 
इवानोविच ने कहा कि मैं सिर्फ तभी खेल सकती हूं, जब मैं पूरी तरह से फिट रहूं लेकिन मुझे फिलहाल नहीं लगता कि मैं ऐसा कर सकती हूं। ऐसे में मैं अब जीवन में आगे बढ़ना चाहती हूं। सितंबर में इवानोविच यूएस ओपन के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई थीं और इसके बाद वे शीर्ष 50 से भी बाहर हो गईं।
 
इससे पहले सर्बियाई खिलाड़ी ने बताया था कि मेडिकल सलाह पर वे 2017 तक टेनिस नहीं खेल सकेंगी, क्योंकि उनकी कलाई में चोट है तथा अंगूठे में भी सर्जरी की जरूरत है, लेकिन फिटनेस समस्या को देखते हुए उन्होंने अब टेनिस को ही अलविदा कह दिया है।
 
डब्ल्यूटीए अध्यक्ष स्टीव साइमन ने इवानोविच को टेनिस का एम्बेसेडर बताते हुए कहा कि वे एक बेहतरीन महिला खिलाड़ी थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने खेल के लिए अपने देश सर्बिया और पूरे विश्व में काफी योगदान दिया है। हमें निश्चित ही उनकी कमी महसूस होगी। वे डब्ल्यूटीए की एक बेहद सम्मानित खिलाड़ी रही हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More