Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मनिका बत्रा की खोई हुई किट एयरपोर्ट पर मिली वापस, नागर विमानन मंत्रालय को दिया धन्यवाद

हमें फॉलो करें मनिका बत्रा की खोई हुई किट एयरपोर्ट पर मिली वापस, नागर विमानन मंत्रालय को दिया धन्यवाद
, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (19:04 IST)
भारत की चोटी की टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का केएलएम एयरलाइंस में खोया सामान मिल गया है और उनके पास पहुंच चुका है, उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके कार्यालय को धन्यवाद दिया।पेरू में एक टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद केएलएम एयरलाइंस की उड़ान में घर लौटते समय मनिका का खेल उपकरणों से भरा सामान खो गया था और उन्होंने इसे वापस पाने के लिए सरकार से मदद मांगी थी।

मनिका ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘‘केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आपका और आपके कार्यालय का शीघ्र कार्रवाई करने और मेरा सामान हासिल करने में मेरी मदद करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। ’’
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए विश्व में 35वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने कहा था कि वह बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही थी और उन्हें अपना सामान खोने की कतई उम्मीद नहीं थी।

मनिका ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया था,‘‘ केएलएम से यात्रा करने में अविश्वसनीय निराशा हुई। बिजनेस क्लास की उड़ान में प्राथमिकता वाला सामान खो गया जिसमें आगामी टूर्नामेंटों के लिए मेरी जरूरी खेल किट भी शामिल है।’’उन्होंने कहा था,‘‘ हवाई अड्डे पर मौजूद कर्मचारियों के पास कोई जवाब या समाधान नहीं है और उन्हें कुछ भी पता नहीं है कि मेरा सामान कहां गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया सर कृपया मदद करें।’’
मनिका डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद छह-सात अगस्त को एमस्टरडम होते हुए भारत लौट रही थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK मैच होगा 14 अक्टूबर को , इन 9 मैचों की भी बदली तारीख