इंदौर। अभय प्रशाल स्पोट्र्स क्लब ने इस सत्र में खेल गतिविधियों को नए सिरे से आयोजित करने का फैसला किया है। इसके लिए एक उच्चस्तरीय क्लब टूर्नामेंट कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में विनय छजलानी, ओम सोनी, जयेश आचार्य व नीलेश वेद शामिल हैं।
शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रति 3 माह में विभिन्न खेलों की इंटर क्लब स्पर्धा कराने का निर्णय लिया गया जिसके तहत पहली खेल गतिविधि इंटर क्लब टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन अभय प्रशाल में 27 से 29 मई तक किया जाएगा।
टूर्नामेंट के संयोजक नीलेश वेद ने बताया कि स्पर्धा में महिला एवं पुरुष टीम स्पर्धा, महिला एवं पुरुष की 40 वर्ष से कम तथा 41 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग की एकल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
स्पर्धा में केवल पंजीकृत क्लब के सदस्य ही भाग ले सकेंगे। पिछले 5 वर्षों में राष्ट्रीय या राज्य स्पर्धाएं खेलने वाले खिलाड़ियों को खेलने की पात्रता नहीं होगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां अभय प्रशाल में धरम बंजारा व शिरीष भागवत को 23 मई तक शाम 6.30 से 8.00 बजे के बीच दे सकते हैं।