Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डच टीम को हराकर प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा ब्राजील

हमें फॉलो करें डच टीम को हराकर प्रतिष्ठा बचाना चाहेगा ब्राजील
ब्रासीलिया , शुक्रवार, 11 जुलाई 2014 (12:45 IST)
FILE
ब्रासीलिया। नेमार ने अपने ब्राजीली साथियों से अपील की है कि सेमीफाइनल में शर्मनाक हार के बाद वे शनिवार को यहां विश्व कप तीसरे स्थान के मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराकर प्रतिष्ठा बचाएं।

यह ऐसा मैच है, जो कोई टीम खेलना नहीं चाहती लेकिन मेजबान टीम की जर्मनी के हाथों सेमीफाइनल में 7-1 से हार के बाद यह मुकाबला महत्वपूर्ण हो गया है।

नेमार कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में रीढ़ की हड्डी टूटने के बाद सेमीफाइनल नहीं खेल सके थे, लेकिन उन्होंने ब्राजील से सिर उठाकर टूर्नामेंट से रुखसत होने की अपील की।

नेमार ने कहा कि यह अविश्वसनीय था और इसकी कोई सफाई नहीं दी जा सकती। हमारे पास अपना नाम फुटबॉल के इतिहास में दर्ज कराने का मौका था लेकिन हम नाकाम रहे।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हम उस तरह की फुटबॉल नहीं खेल सके जिसके लिए ब्राजील जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि अब हमें शनिवार को के मुकाबले को फाइनल की तरह खेलना है और हंसते हुए विश्व कप से विदा लेना है। इससे दर्द कम नहीं होगा, लेकिन यह अहम है।

यह बतौर कोच लुई फिलीप स्कालरी का ब्राजील के साथ आखिरी मैच भी हो सकता है। कोच टीम में बदलाव कर सकते हैं, चूंकि खिलाड़ियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है।

कप्तान थिएगो सिल्वा निलंबन के बाद वापसी करेंगे जबकि पेरिस सेंट जर्मेन के उनके साथी मैक्सवेल भी खेल सकते हैं। नेमार की जज्बाती अपील के बावजूद ब्राजीली खिलाड़ियों को प्रेरित करना कोच के लिए काफी मुश्किल काम है।

राइट बैक डेनियल अल्वेस कह चुके हैं कि कांस्य पदक के मुकाबले में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

उन्होंने कहा कि सबसे अहम खिताब जीतना है, बाकी कुछ मायने नहीं रखता। हम लाखों लोगों की नुमाइंदगी कर रहे हैं लिहाजा इस हार को स्वीकार करना होगा और शनिवार को मुकाबला खेलना होगा।

दूसरी ओर डच खेमे का भी यही हाल है। अर्जेंटीना के हाथों सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में मिली हार के बाद उसे तैयारी के लिए एक दिन कम मिला।

ब्राजील के विपरीत नीदरलैंड्स टीम का प्रदर्शन विश्व कप में बेहतरीन रहा जिसने पहले ही मैच में गत चैंपियन स्पेन को 5-1 से रौंदा था।

कोच लुईस वान गाल ने कहा कि हमने टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया। किसी ने सोचा नहीं था कि हम ग्रुप चरण के आगे जाएंगे। मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच बनने जा रहे वान गाल ने कहा कि हमें एक दिन कम आराम मिला, जो सही नहीं है।

तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले के कोई मायने नहीं है। मैं 15 साल पहले से कहता आया हूं, क्योंकि आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया हो और फिर 2 हार के बाद सब खत्म।

पूरे टूर्नामेंट में वान गाल की संतुलित और संगठित टीम ने जिस तरह प्रदर्शन किया है, उससे लगता है कि ब्राजील का दर्द शनिवार को और बढ़ सकता है।

धुरंधर डर्क कुइट ने कहा कि हम फाइनल में पहुंचने के इतने करीब थे और मुझे यकीन था कि हम जर्मनी को हरा सकते हैं।

उन्होंने कहा क‍ि अब हमारा फोकस दूसरे मैच पर होगा, लेकिन हमने पूरे टूर्नामेंट में इतना अच्छा खेला है कि 2 हार के साथ घर लौटना शर्मनाक होगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में यह 5वां मुकाबला होगा जिसमें दोनों ने अभी तक 2-2 जीत दर्ज की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi