सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त

Webdunia
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (17:18 IST)
मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बल पर सूचना प्रौद्योगिकी तथा टेक समूह में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 4.55 अंक की मामूली बढ़त लेकर 28,334.25 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.15 अंक ऊपर 8,793.55 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव रहा लेकिन आईटी तथा टेक समूह में हुई लिवाली ने इसे गिरावट से उबार लिया। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सेंसेक्स 37.47 अंक की बढ़त लेकर 28,367.17 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,456.18 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 28,286.80 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में मात्र 0.02 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी 33.95 अंक की बढ़त में खुला। कारोबार के दौरान यह 8,822.10 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 8,771.20 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में मात्र 0.17 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों तथा छोटी कंपनियों में लिवाली रही लेकिन मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.28 प्रतिशत यानी 38.20 अंक लुढ़ककर 13,468.41 अंक पर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत यानी 18.42 अंक मजबूत होकर 13,601.31 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई में कुल 3,018 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,321 के शेयर तेजी में तथा 1,539 के गिरावट में रहे। इनके अलावा 158 कंपनियों के शेयरों के भाव गत दिवस पर रहे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

किरेन रीजीजू को राहुल गांधी पर तंज, लोकसभा में गिरा बहस का स्तर

संविधान देश का डीएनए, भाजपा और संघ के लिए यह कोरी किताब

शर्मनाक! संवेदनहीनता की पराकाष्‍ठा, जले हुए बच्‍चों की माताएं बिलख रहीं, वहीं सरकार सड़क चमका रही

राहुल बोले, हमारी पार्टी संविधान को देश का DNA मानती है और BJP व RSS कोरी किताब

हे ईश्‍वर! जहां जिंदगी की उम्‍मीद थी वहीं मौत मिली, ये कैसी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं?

अगला लेख
More