शेयर बाजार में लगातार नौवें दिन तेजी, सेंसेक्स 32 अंक चढ़ा

Webdunia
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (17:35 IST)
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन दिग्गज कंपनियों में लिवाली के कारण अंत में सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नौवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.71 अंक यानी 0.08 प्रतिशत चढ़कर 40,625.51 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.55 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,934.50 अंक पर पहुँच गया। दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार नौवें कारोबारी दिवस हरे निशान में रहे।
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर शुरुआत में बाजार में तेजी रही, लेकिन यूरोपीय बाजारों में गिरावट से दोपहर के बाद घरेलू स्तर पर भी बिकवाली हावी हो गई। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
 
आईटी और टेक के साथ ही ऊर्जा समूह की कंपनियों में लिवाली ने प्रमुख सूचकांकों को गिरावट में जाने से बचाया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सबसे अधिक 4 प्रतिशत चढ़ा। कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस में दो से ढाई प्रतिशत बढ़त रही। टाइटन इंडस्ट्रीज और सनफार्मा का शेयर दो फीसदी से अधिक लुढ़क गया। स्वास्थ्य समूह और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली हावी रही।
 
एशिया में जापान का निक़्केई 0.18 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.02 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई और जर्मनी का डैक्स 0.41 प्रतिशत लुढ़क गए।
 
सेंसेक्स 1.26 अंक की गिरावट में 40,592.54 अंक पर खुला और दोपहर से पहले ही 40,786.82 अंक पर पहुँच गया। दोपहर बाद बिकवाली शुरू होने से यह 40,461.97 अंक तक टूटा भी। अंत में गत दिवस के मुकाबले 0.08 प्रतिशत की बढ़त में 40,625.51 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,814 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,147 में लिवाली और अन्य 1,486 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 181 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी 3.70 अंक की मजबूती के साथ 11,934.65 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,988.20 अंक और निचला स्तर 11,888.90 अंक रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.03 फीसदी चढ़कर 11,934.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 22 के शेयरों में लिवाली और शेष 28 में बिकवाली का जोर रहा।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही लिवाली के दम पर बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक सबसे अधिक 1.54 प्रतिशत चढ़ गया। आईटी समूह का सूचकांक 1.46 फीसदी और टेक समूह का 1.04 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ। इनके अलावा धातु, बिजली और बुनियादी वस्तुओं के समूह भी हरे निशान में रहे।
 
स्वास्थ्य समूह में 1.23 प्रतिशत और पूँजीगत वस्तुओं में 1.18 प्रतिशत की गिरावट रही। बैंकिंग, वित्त, तेल एवं गैस, ऑटो, दूरसंचार, एफएमसीजी, सीडीजीएंडएस, इंडस्ट्रियल्स, पूँजीगत वस्तुओं और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी टूट गए।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर सर्वाधिक 3.94 प्रतिशत चढ़ा। कोटक महिंद्रा बैंक में 2.40 प्रतिशत, इंफोसिस में 2.27 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.95, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.80, टेक महिंद्रा में 1.22, पावरग्रिड में 0.72, बजाज ऑटो में 0.30, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.06 और भारती एयरटेल में 0.02 प्रतिशत की तेजी रही। एनटीपीसी का शेयर अंतत: अपरिवर्तित बंद हुआ।
 
टाइटन इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.18 फीसदी की गिरावट रही। सनफार्मा में 2.07 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 1.91, बजाज फाइनेंस में 1.56, भारतीय स्टेट बैंक में 1.51, मारुति सुजुकी में 1.48, एक्सिस बैंक में 1.45, नेस्ले इंडिया में 1.29, एचडीएफसी बैंक में 1.26, एचडीएफसी में 1.17, आईटीसी में 1.16, एलएंडटी में 0.99, टाटा स्टील में 0.94, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.93, इंडसइंड बैंक में 0.88, बजाज फिनसर्व में 0.65, एशियन पेंट्स में 0.54, टीसीएस में 0.20 और ओएनजीसी में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही।
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

LIVE: संसद में अडाणी मामले में मचेगा घमासान, कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक से पहले की यह मांग

संभल में भारी तनाव, मस्जिद सर्वे के लिए आई टीम पर हमला, क्षेत्र छावनी में तब्दील

अगला लेख
More