दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में गिरा शेयर बाजार, निफ्टी में भी रही गिरावट

Webdunia
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (16:55 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों की गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर आईटसी, भारती एयरटेल, रिलायंस, सन फार्मा और मारुति जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.33 अंक गिरकर 58,117.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 43.35 अंक उतरकर 17,324.90 अंक पर रहा। इस दौरान मिडकैप 0.37 प्रतिशत फिसलकर 25,476.86 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत बढ़कर 29,346.12 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3425 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1801 में लिवाली जबकि 1510 में बिकवाली हुई, वहीं 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
इस दौरान 9 समूह के शेयरों में बिकवाली जबकि शेष 10 में लिवाली हुई। दूरसंचार समूह के शेयर सबसे अधिक 1.37 प्रतिशत की गिरावट पर रहे। इसके अलावा सीडीजीएस 0.16, ऊर्जा 0.71, एफएमसीजी 0.60, वित्त 0.52, ऑटो 0.87, बैंकिंग 0.09, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.40 और रियल्टी समूह 0.06 प्रतिशत टूटे। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.11 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.73 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53 प्रतिशत उतर गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26 प्रतिशत चढ़ गया।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 224 अंक गिरकर 58,059.76 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में दोपहर से पूर्व 57,803.87 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। लिवाली होने से यह दोपहर बाद 58,322.42 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में यह पिछले दिवस के 58,283.42 अंक की तुलना में 0.29 प्रतिशत टूटकर 58,117.09 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी लगभग 85 अंक फिसलकर 17,283.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,225.80 अंक के न्यूनतम और 17,376.20 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले दिवस के 17,368.25 अंक के मुकाबले 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,324.90 पर रहा। एनएसई में 23 कंपनियों के शेयर लुढ़क गए जबकि 27 में तेजी रही।
 
इस दौरान नुकसान उठाने वाली कंपनियों में आईटीसी 2.73, बजाज फाइनेंस 2.10, कोटक बैंक 1.75, भारती एयरटेल 1.60, रिलायंस 1.22, बजाज फिनसर्व 0.98, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.97, सन फार्मा 0.91, अल्ट्रासिमको 0.67, एचटीएफसी 0.61, एचडीएफसी बैंक 0.47, बजाज ऑटो 0.35 और मारुति 0.34 प्रतिशत शामिल रहीं,
वहीं पॉवरग्रिड 3.84, डॉ. रेड्डी 1.05, नेस्ले इंडिया 1.03, ऐक्सिस बैंक 0.94, आईसीआईसीआई बैंक 0.65, इंडसइंड बैंक 0.57, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.50 और एशियन पेंट ने 0.47 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इनके अलावा शेष अन्य कंपनियों के शेयर भी 0.44 प्रतिशत चढ़े।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

Maharashtra elections : 1 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वालों में महायुति के 15 उम्मीदवार शामिल

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

पंजाब उपचुनाव : आप ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत दर्ज की

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

अगला लेख
More