बड़े शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 18,200 के पार

Webdunia
गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (12:04 IST)
मुंबई। इंफोसिस, टीसीएस और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ गया। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाभ में जाने से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 99.04 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 61,249.08 पर था। इसी तरह निफ्टी 35.50 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 18,247.85 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान में आ गए।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ।
देश में सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी टीसीएस ने बुधवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,769 करोड़ रुपए रहा, इंफोसिस का शुद्ध लाभ 12 फीसदी इजाफे के साथ 5,809 करोड़ रुपए रहा और विप्रो का शुद्ध लाभ 2,969 करोड़ रुपए रहा।
 
शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,001.57 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 84.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

Manipur: विधायकों के घरों पर हमले के सिलसिले में 46 वर्षीय महिला गिरफ्तार

संभल हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर

तमिलनाडु में हुई रातभर बारिश, खड़ी फसलें प्रभावित, IMD ने किया अलर्ट

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?

अगला लेख
More