बीएसई में शुरुआती कारोबार में आईटी व वित्तीय शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

Webdunia
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (12:29 IST)
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच वित्तीय, तेल और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 268 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 60,709.93 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 90.25 अंक या 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.05 पर आ गया।
 
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाटा स्टील, एचयूएल और मारुति में बढ़त देखी गई। इस बीच ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल पर था।
 
भारत के लिए कच्चे तेल की प्रभावी कीमत 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79.98 डॉलर प्रति बैरल थी। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 760.51 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 20 पैसे की वृद्धि : वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 81.50 पर पहुंच गया। हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपए की बढ़त को सीमित किया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.62 पर खुला और 81.49 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक अमेरिकी डॉलर के मुकाले रुपया 81.50 पर था। रुपया मंगलवार को 81.70 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 101.88 पर आ गया।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 760.51 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा 'आयुष्मान योजना' का लाभ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Kolkata RG Kar college Case : CM ममता और हड़ताली डॉक्टर आमने-सामने, हड़ताल खत्म करने के लिए रखीं ये शर्तें

विनेश फोगाट ने किया बड़ा खुलासा, कहा पेरिस ओलंपिक में सरकार ने नहीं दिया था साथ

4 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर होने के बाद बेंगलुरु में पुलिस ने BJP कार्यालय और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

GNSS के बाद बड़ा सवाल, क्या होगा आपकी कार पर लगे Fastag का

सभी देखें

नवीनतम

सेना के अधिकारियों को बनाया बंधक, महिला मित्र से किया गैंगरेप, 2 हिरासत में

मध्यप्रदेश में 4% महंगाई भत्ता नहीं मिलने से कर्मचारी नाराज, लाडली बहना में हर माह 1574 करोड़ खर्च होने पर भी उठाए सवाल

Share bazaar: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही तेजी, Sensex 429 और Nifty 154 अंक चढ़ा

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO को 63.60 गुना अभिदान, क्या है निवेशकों को उम्मीद?

कर्नाटक में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद तनाव, 46 लोग गिरफ्तार

अगला लेख
More