RBI की मौद्रिक नीति से झूमा शेयर बाजार, 7 दिन की गिरावट से उबरा बीएसई व एनएसई

Webdunia
शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (16:36 IST)
मुंबई। घरेलू अर्थव्यवस्था को वैश्विक झटकों से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के भरोसे से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार 7 दिन की गिरावट से उबरते हुए आज डेढ़ प्रतिशत की अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई और एनएसई के शेयरों में आज बढ़त रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.96 अंक अर्थात 1.80 प्रतिशत की छलांग लगाकर 57426.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.25 अंक यानी 1.64 प्रतिशत उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 17094.35 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत चढ़कर 24,853.94 अंक और स्मॉलकैप 1.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 28,452.91 अंक पर रहा।

ALSO READ: शेयर बाजार में ECG की तरह क्यों होता है उतार चढ़ाव?
 
इस दौरान बीएसई में कुल 3,538 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2,335 में तेजी जबकि 1,107 में गिरावट रही वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 41 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 9 में बिकवाली हुई।
 
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 3 दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के साथ ही विकास को गति देने के लिए एमपीसी ने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

ALSO READ: घरेलू शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन भी जारी रही गिरावट, सेंसेक्स 188 अंक और टूटा
 
वैश्विक एवं घरेलू कारकों के दबाव के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वास्तविक जीडीपी विकास दर के 7.0 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। साथ ही इसके अगले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर के 7.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।
 
इससे निवेशकों का निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई के 18 समूहों में तेजी दर्ज की गई। इस दौरान दूरसंचार 3.49, धातु 2.66, बैंकिंग 2.63, कमोडिटीज 1.48, सीडी 1.34, इंडस्ट्रियल्स 1.68, यूटिलिटीज 1.85, ऑटो 1.62, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.96, पावर 1.94, रियल्टी 1.94 और टेक समूह के शेयर 1.39 प्रतिशत चढ़ गए।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला-जुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75, जर्मनी का डैक्स 0.93 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.83 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत उतर गया।Edited by: Ravindra Gupta(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More