शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, पांच दिन बाद लुढ़का

Webdunia
मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (17:57 IST)
मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ ही धातु, दूरसंचार तथा ऑटो समूहों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार की लगातार पांच कारोबारी दिवस की तेजी पर आज ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 134.32 अंक लुढ़ककर 36,444.64 अंक पर आ गया। 
 
बीएसई के समूहों में धातु में सबसे ज्यादा 2.25 प्रतिशत की गिरावट रही। बुनियादी वस्तुओं के समूह का सूचकांक सवा प्रतिशत और दूरसंचार तथा ऑटो का करीब एक-एक फीसदी टूट गया। वहीं स्वास्थ्य समूह में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता के शेयर साढ़े तीन फीसदी और टाटा स्टील तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के। सनफार्मा ने सबसे ज्यादा करीब पाँच प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
 
सेंसेक्स 70.96 अंक की तेजी में 36,649.92 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 36,650.47 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद बाजार पर बिकवाली हावी हो गई और यह लाल निशान में चला गया। 
 
दोपहर तक 36,282.93 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद सेंसेक्स की गिरावट कुछ कम जरूर हुई, लेकिन यह पूरे दिन लाल निशान में ही बना रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 134.32 अंक यानी 0.37 प्रतिशत नीचे 36,444.64 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 12.05 अंक टूटकर 10,949.80 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान 10,864.15 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह सोमवार की तुलना में 39.10 अंक यानी 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 10,922.75 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियाँ लाल निशान में और शेष 20 हरे निशान में रहीं।
 
बीएसई में कुल 2,734 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,613 के शेयरों में बढ़त और 946 में गिरावट रही जबकि 175 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 14,925.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत टूटकर 14,331.68 अंक पर रहा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख
More