Share bazaar: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी रही बढ़त, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 33 अंक चढ़ा

मुनाफावसूली के जोर से रिलायंस गिरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (17:36 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच मंगलवार को घरेलू स्तर पर दूरसंचार, प्रौद्योगिकी एवं टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों में तेजी के दम पर लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढत दर्ज की गई। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 90 और निफ्टी (Nifty) 33 अंक चढ़ा।

ALSO READ: शेयर बाजार कब पहुंचेगा 1 लाख के आंकड़े पर, इन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा?
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के बाद 89.83 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 411.27 अंक उछलकर 74,059.89 पर पहुंच गया था।
 
निफ्टी भी पहुंचा ऊंचाई पर : इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी अपने शुरुआती लाभ को काफी हद तक गंवाने के बाद 31.60 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 111.15 अंक चढ़कर 22,447.55 पर पहुंच गया था।

ALSO READ: शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ी
 
मुनाफावसूली के जोर से रिलायंस गिरा : दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफावसूली का जोर रहने से भारी बिकवाली का दबाव देखा गया जिससे बाजार सूचकांकों में गिरावट देखी गई। 1 दिन पहले ही तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 प्रतिशत से अधिक गिर गया।
 
इन शेयरों में रहा लाभ-हानि : सेंसेक्स के समूह में शामिल भारती एयरटेल, नेस्ले, मारुति, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिन्द्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही।
 
एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे थे।
 
एफआईआई फिर से बिकवाल बने : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़कर 87.36 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को फिर से बिकवाल बन गए और उन्होंने 2,915.23 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची। सोमवार को सेंसेक्स 560.29 अंक चढ़कर 73,648.62 अंक और निफ्टी 189.40 अंक बढ़कर 22,336.40 अंक पर पहुंच गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More