Share Market : बिकवाली के दबाव में Sensex 110 अंक टूटा, Nifty में भी रही गिरावट

एफआईआई (FII) ने बुधवार को 2,502.58 करोड़ के शेयर बेचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (16:44 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 111 अंक और नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं होने तथा महंगाई बढ़ने के बीच बाजार में गिरावट रही।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 110.64 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,580.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 266.14 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 26.35 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,532.70 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: Swiggy के आईपीओ के सूचीबद्ध होने के साथ 500 कर्मचारी बने करोड़पति, 9,000 करोड़ के शेयर आवंटित
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
 
एफआईआई (FII) ने बुधवार को 2,502.58 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,502.58 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 6,145.24 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।ALSO READ: कैसी रही शेयर बाजार में स्विगी की लिस्टिंग?
 
मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 4 महीने के उच्च स्तर पर : आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 4 महीने के उच्च स्तर 2.36 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य वस्तुओं खासकर, सब्जियों तथा विनिर्मित वस्तुओं के दाम में तेजी इसकी मुख्य वजह रही, वहीं मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में 14 महीने के उच्चस्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर (2 से 6 प्रतिशत) से अधिक है।
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा।ALSO READ: FPI ने 5 सत्रों में निकाले 20,000 करोड़, शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगा अगला हफ्ता?
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.24 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.24 डॉलर प्रति बैरल रहा। सेंसेक्स बुधवार को 984.23 अंक लुढ़का था जबकि निफ्टी में 324.40 अंक की गिरावट रही थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

अगला लेख
More