शेयर बाजार में लगातार 5वें सत्र में गिरावट जारी रही, सेंसेक्स 316 और निफ्टी 103 अंक फिसला

ब्रेंट क्रूड वायदा 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 मई 2024 (11:06 IST)
Share bazaar News: कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी पूंजी निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों (Domestic markets) में गिरावट दर्ज की गई। लगातार 5वें सत्र में गिरावट जारी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 315.53 अंक गिरकर 74,187.37 अंक पर आ गया। एनएसई (NSE) निफ्टी 102.60 अंक फिसलकर 22,602.10 अंक पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड (Brent crude) वायदा 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
 
इन शेयरों में रहा लाभ-नुकसान : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पॉवर ग्रिड, टाइटन, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। ऐक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।

ALSO READ: Share bazaar News: शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 220 और निफ्टी 44.30 अंक टूटा
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।

ALSO READ: Share bazaar: ऑलटाइम हाई के बाद शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 76000 अंक के स्तर को छूने के बाद फिसला
 
रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 83.42 प्रति डॉलर पर : अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों के बीच विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 2 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.42 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा ने भी स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला जबकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपए की गिरावट को सीमित किया।
 
रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.42 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद फिसलकर 83.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया हालांकि जल्द ही मजबूत होकर वापस 83.42 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 2 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.40 पर बंद हुआ था।

ALSO READ: बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई, प्रमुख कंपनियों ने शेयर चढ़े
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.10 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था, वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 227.31 अंक की गिरावट के साथ 74,275.59 अंक पर पहुंच गया।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,841.84 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More