यूक्रेन में 20000 भारतीय फंसे, मोदी सरकार चुनाव के प्रचार में व्यस्त, याद आईं सुषमा स्वराज

Webdunia
गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (18:47 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को जीतने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त हैं इसलिए यूक्रेन में फंसे देश के युवाओं को वापस लाने की उनको चिंता नहीं है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार को जगना चाहिए और यूक्रेन में फंसे अपने 20 हज़ार युवाओं को वापस लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतज़ाम करना चाहिए।
ALSO READ: यूक्रेन का दावा- रूस ने किए 30 से ज्यादा हमले, दोनों देशों के कई सैनिकों की भी गई जान
उन्होंने कहा कि हर मुश्किल वक्त में मुंह फेरना और चुप्पी साधना मोदी सरकार की आदत बन गई है। 20 हज़ार भारतीय युवा यूक्रेन में भय, आशंका और जीवन पर ख़तरे की स्थिति से जूझने को मजबूर हैं। समय रहते उन्हें सकुशल लाने का इंतजाम क्यों नहीं किया गया है।

क्या यही ‘आत्मनिर्भर’ मिशन है।' सूरजेवाला ने तंज करते हुए कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार अभी चुनाव लड़ने में व्यस्त है। प्रधानमंत्री जी यूक्रेन में फंसे अपने लोगों का ख़्याल करने की बजाय चुनावी रैलियों में हवा भर रहे हैं लेकिन हम देशवासी आप सभी की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

इधर भारत सरकार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वायुसेना यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाएगी। यूक्रेन में युद्ध में फंसे भारतीयों को लाने की कोशिशें जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि  2015 में जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, तब यमन में युद्ध जैसे हालात बन गए थे और यमन सरकार और विद्रोहियों में जंग छिड़ गई थी। उन हालातों में हजारों भारतीय जिंदगी और मौत के बीच फंस गए थे। वहां फंसे भारतीयों ने भारत सरकार से मदद मांगी।

ऐसे में एक संदेश मिलते ही सुषमा एक्टिव हो गईं और दिन-रात अपने नागरिकों को बचाने में जुट गई थीं। उसी रात प्लानिंग हुई और ऑपरेशन 'राहत' तैयार कर लिया। सुषमा ने विदेश राज्यमंत्री एवं पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह को यमन भेजा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More