पीवी सिंधु के स्वागत के लिए 'सिंधुमय' हुआ हैदराबाद

Webdunia
रविवार, 21 अगस्त 2016 (18:09 IST)
हैदराबाद। रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर करोड़ों देशवासियों की लाड़ली बन चुकी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का उनके गृहनगर हैदराबाद में बेसब्री से इंतजार हो रहा है और यहां उनके स्वागत के लिए अभूतपूर्व तैयारियां की जा रही हैं।
21 वर्षीय सिंधु रियो में रजत पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक खेलों में सबसे कम उम्र की भारतीय पदक विजेता खिलाड़ी बन गई हैं। पहलवान साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने के बाद सिंधु ने रजत पदक जीत खेलों के सबसे बड़े आयोजन में भारत की लाज बचा ली। वे सोमवार को स्वदेश लौटेंगी। 
 
तेलंगाना सरकार और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम सिंधु के स्वागत के लिए जोर-शोर से जुटा है। सिंधु के यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर एक विशाल रैली के आयोजन का भी कार्यक्रम है और हवाई अड्डा प्रशासन रैली के निकलने वाले मार्ग पर कड़े इंतजाम करने में जुटा है। 
 
विशाल शोभायात्रा में सिंधु के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद और माता-पिता भी रहेंगे। पूरे रास्ते में ड्रम बीट संगीत और आतिशबाजी की भी तैयारी की गई है। सिंधु की यह शोभायात्रा सीधे लालबहादुर इंडोर स्टेडियम में पहुंचेगी, जहां मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य चैंपियन का स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री पुरस्कार राशि का चेक उसी समय या फिर बाद में कोई कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान कर सकते हैं। 
 
इस आधिकारिक कार्यक्रम के बाद विश्व चैंपियनशिप में 2 बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु गाचीबावली स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी (पीजीडीए) जाएंगी, जहां पर वे साथी खिलाड़ियों और मीडिया से रूबरू होंगी। इस दौरान कई हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More