भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने उतरेंगी ललिता

Webdunia
रविवार, 14 अगस्त 2016 (19:46 IST)
रियो डि जेनेरियो। ललिता बाबर सोमवार को यहां रियो ओलंपिक में जब महिला 3,000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में उतरेंगी तो उनकी नजरें इतिहास रचने पर टिकी होंगी।
महाराष्ट्र के सतारा जिले की 27 वर्षीय ललिता के लिए पदक जीतने की राह मुश्किल होगी, लेकिन नामुमकिन नहीं। वे 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पीटी उषा के बाद एथलेटिक्स फाइनल के क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं।
 
ललिता 19.76 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ अपनी हीट में चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही थीं। वे सभी क्वालीफायरों में 7वें स्थान पर रही थीं। उनके इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके माता-पिता को महाराष्ट्र में मंदिरों में जाते और पूजा करते दिखाया गया और अगर वे सोमवार को अपने प्रदर्शन को दोहराती हैं या इसमें सुधार करती हैं तो एथलेटिक्स में भारत की नई स्टार बनकर उभरेंगी।
 
अब देखना होगा कि ललिता उषा के प्रदर्शन में सुधार कर पाती हैं या नहीं? जो सेकंड के 100वें हिस्से से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं। फाइनल में हालांकि ललिता को गत विश्व चैंपियन, गत ओलंपिक चैंपियन और सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली धाविकाओं से चुनौती मिलेगी।
 
पिछले साल बीजिंग में विश्व चैंपियनशिप में ललिता से आगे रही कम से कम 5 धाविकाएं सोमवार को फाइनल में हिस्सा लेंगी। विश्व चैंपियनशिप में ललिता 9 मिनट 27.86 सेकंड के साथ 8वें स्थान पर रही थी। 
 
सोमवार को खिताब की प्रबल दावेदार कीनिया में जन्मीं और 2013 से बहरीन की ओर से खेल रही रूथ जेबेट होंगी। वे 8 मिनट 59.97 सेकंड के साथ सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी हैं। एशियाई खेल 2014 में जेबेट (स्वर्ण पदक विजेता) के डिस्क्वालीफाई होने पर ही ललिता का कांस्य पदक रजत में बदला था। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

अगला लेख
More