Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बबिता हारीं, अब रेपेचेज का इंतजार

हमें फॉलो करें बबिता हारीं, अब रेपेचेज का इंतजार
रियो , गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (19:29 IST)
रियो डि जिनेरियो। भारतीय पहलवान बबिता कुमारी महिलाओं के 53 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में आज यहां यूनान की मारिया प्रिवोलाराकी से अंकों के आधार पर 1-5 से हार गई और उन्हें अब पदक की दौड़ में बने रहने के लिए रेपेचेज से मौका मिलने इंतजार करना होगा।

 
 
 
साक्षी मलिक की ऐतिहासिक जीत के बाद सभी की निगाहें बबिता पर टिकी थी लेकिन ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान की आक्रामक रणनीति कारगर साबित नहीं हुई और दो अवसरों पर अपने ही दांव में फंसने के कारण उन्हें यह मुकाबला गंवाना पड़ा।
 
मारिया ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने बबिता को शुरू में बाहर करके एक अंक बटोरा। इसके बाद 26 वर्षीय बबिता ने अच्छी कोशिश की लेकिन वह अपने दांव को अच्छी तरह से अंजाम तक नहीं पहुंचा पाई। मारिया ने पलटवार किया और वह दो अंक बटोरकर तीन मिनट के पहले राउंड में 3-0 की बढ़त बनाई।
 
बबिता दूसरे राउंड में वापसी के लिए बेताब दिखी। उन्हें भी साक्षी की तरह वापसी के लिए जाना जाता था लेकिन यूनानी पहलवान ने उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं दिया। बबिता ने हालांकि अच्छी कोशिश की लेकिन दूसरी बार उनका दांव उलटा पड़ गया और मारिया ने दो अंक बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी।
 
अब यदि मारिया फाइनल में पहुंच जाती हैं तो बबिता को रेपेचेज में खेलने का मौका मिलेगा। साक्षी ने कल 58 किग्रा भार वर्ग में रेपेचेज के जरिये ही कल कांस्य पदक जीता था। (भाषा) 

कौन है बबीता : बबीता हरियाणा के भिवानी की हैं और वहां के फेमस फोगट परिवार से हैं। उनके पिता महावीर फोगट खुद कुश्ती को कोच हैं और उनके परिवार की पांच बेटियां उनसे कुशती के गुर सीख रही हैं। इनमें विनेश, गीता, बबीता, ऋतु, प्रियंका और संगीता शामिल हैं। महावीर ने इन सबको वर्ल्ड क्लास पहलवान बनाने में अहम भूमिका निभाई है। 
 
बबीता कुमारी रियो के लिए क्वालिफाई करने के मामले में लकी रहीं थी। फोगट को उस समय रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिला था, जब उनके भार वर्ग की मंगोलिया की पहलवान सुमिया एर्डेनेचीमेग एशियाई चैंपियनशिप के दौरान डोप टेस्ट में फेल हो गईं थीं।  
 
बबीता को कॉमनवेल्थ गेम्स, ग्लास्गो 2014 में स्वर्ण पदक मिला था। इसीलिए उन्हें पदक का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि पहलवानी में उन्हें प्रसिद्धि 2012 में मिली थी। खबर यह भी आई थी कि बबीता को जीका वायरस का संक्रमण हो गया है। हालांकि भारतीय ओलिंपिक दल के सूत्रों ने बताया कि उनका सामान्य बुखार था और अब वह मुकाबले के लिए फिट हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉलीवुड ने दी साक्षी मलिक को बधाई