ब्रिटेन के ग्लासगो में रहने वाले भारतीय मूल के प्रख्यात प्रसारक और सेलेब्रिटी मास्टरशेफ टेलीविजन शो में दूसरे स्थान पर रहे हरदीप सिंह कोहली अब ब्रिटिश बच्चों के लिए एक कुकिंग स्कूल खोलने जा रहे हैं।
पेशे से पत्रकार कोहली अक्टूबर में दक्षिणी ग्लासगो में बच्चों के लिए कुक स्कूल शुरू करेंगे और व्यावहारिक और मनोरंजक तरीके से बच्चों को भोजन और पोषण के बारे में जानकारी देंगे।
यदि आप ब्रिटेन में उंगलियाँ चाटने पर मजबूर करने वाले लजीज भारतीय व्यंजन का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 'ब्रिटेन की करी' राजधानी ग्लासगो इस मामले में आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकती है, क्योंकि इस शहर ने एक व्यंजन प्रतियोगता में 10 दिसंबर को देश की करी राजधानी बनने का गौरव हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने वाले बैड्रफोर्ड शहर के रेस्तराँ मालिकों ने जोर देते हुए कहा कि ब्रिटेन में सर्वश्रेष्ठ भारतीय व्यंजन बैड्रफोर्ड में बनता है। भारतीय करी को पिछले नौ वर्ष से ब्रिटेन के लोगों का पसंदीदा भोजन होने का गौरव हासिल था, लेकिन इस वर्ष इटली के व्यंजन पिज्जा ने इसे मात दे दी। हालाँकि चिकन टिक्का मसाला को ब्रिटेन का राष्ट्रीय व्यंजन घोषित किया जाना भारतीय जायकेबाजों के लिए राहत की बात रही।
सन पत्रिका के अनुसार, इस वर्ष ब्रिटेन के लोगों ने 19 करोड़ 10 लाख प्लेट भारतीय करी खरीदी, वहीं उन्होंने 46 करोड़ 60 लाख प्लेट इटालियन पिज्जा खरीदा।
इस बार करीब 12700 रेस्त्राँ ने इस इटालियन व्यंजन को परोसा, जबकि करीब 12000 रेस्त्राँ में भारतीय करी परोसी गई।
कम लागत और सस्ते श्रम के चलते बेशक चीनी उत्पाद पूरी दुनिया में आगे बढ रहे हों लेकिन जब बात भारतीय समोसों, दाल और कढ़ी के स्वाद की आती है तो भारतीय स्वाद चीन पर भारी पड़ता है। चीन के शांगहाए शहर में जून में विश्व व्यापार मेले के दौरान भारतीय मंडप के रेस्त्राँ में समोसा, दाल और करी खाने वालों की भारी भीड़ रही तथा लोगों ने जमकर भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया। (भाषा)