Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024

आज के शुभ मुहूर्त

(नवमी तिथि)
  • तिथि- मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी
  • शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु तेग बहादुर दि., वक्री बुध
  • राहुकाल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

गुरु पूर्णिमा पर सांईं बाबा ट्रस्ट को मिला 3.50 करोड़ से ज्यादा का दान

हमें फॉलो करें गुरु पूर्णिमा पर सांईं बाबा ट्रस्ट को मिला 3.50 करोड़ से ज्यादा का दान
शिर्डी (महाराष्ट्र)। यहां के श्री शिर्डी सांईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से 3.50 करोड़ रुपए का दान मिला।
 

 

 
एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे के मुताबिक पिछले साल के गुरु पूर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को इस वर्ष 36 लाख रुपए से ज्यादा दान मिला तथा यहां के प्रसिद्ध सांईं बाबा मंदिर के विभिन्न नकद दान पात्रों से 2.61 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जबकि दान काउंटरों में 83 लाख रुपए का दान आया।
 
एसएसएसटी ने पर्व के दौरान गुरु दक्षिणा के तौर पर सोने के गहने के रूप में 9 लाख अर्जित किए, जबकि चांदी के गहनों के जरिए 90,000 रुपए प्राप्त हुए तथा दान के रूप में 19 देशों से विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है। भारतीय रुपए में इन मुद्राओं का मूल्य 20 लाख रुपए है। 
 
शिंदे ने कहा कि ऑनलाइन दान 13 बैंकों में आया लेकिन उसका आंकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है। शनिवार तक एसएसएसटी की विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा कुल 1,650 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इसके खजाने में 350 किलोग्राम सोना और 4 टन चांदी है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

समाज के उपेक्षितों को शरण देते हैं शिव