पुलिस ने तिरुपारांकुंद्रम पहाड़ी पर काशी विश्वनाथ मंदिर और सिकंदर दरगाह के बीच गुफानुमा ढांचे में लगाया गया उच्च तीव्रता का एक बम बरामद किया है। पुलिसकर्मियों और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इस बम को निष्क्रिय कर दिया। यह एक टाइमर से जुड़ा था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम को पॉलीथिन में लपेटकर प्लास्टिक की एक बाल्टी में रखा गया था। बम का टाइमर नौ वोल्ट की 16 बैटरियों से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि जब्त सामग्री परीक्षण के लिए चेन्नई भेज दी गई है।
इस साल मई में भाजपा के राज्य स्तरीय सम्मेलन से पहले साइकिल पर रखा गया कम तीव्रता का एक बम यहां एक सभागार एवं मंदिर परिसर के नजदीक फट गया था।
पिछले साल अक्टूबर में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जन चेतना यात्रा के समय एक गांव के नजदीक एक पाइप बम बरामद हुआ था। (भाषा)