खुशखबर! योगी के मंत्री की यह स्कीम आपको जिता सकती है इनाम...

Webdunia
बुधवार, 14 जून 2017 (15:42 IST)
लखनऊ। सरकारी बसों के साथ होने वाले हादसों को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है। सरकार ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा के दौरान सरकारी बसों के ड्राइवर को मोबाइल पर बात करता देख उनकी फोटो खींचे और बदले में इनाम जीतें।
 
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा सरकारी बसों में यात्रा के दौरान ड्राइवर मोबाइल पर बात ना करें, इसके लिए तमाम नियम कानून बने। लेकिन इसके बावजूद यात्रियों की अक्सर शिकायतें आती हैं कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हैं। इसको देखते हुए हमने अब यात्रियों से ही मदद मांगी है। यात्री फोन पर बात करते हुए ड्राइवर की फोटो खींचे और हमें व्हाटसअप के माध्यम से भेजें।
 
उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह ड्राइवरों की फोटो मिलने के बाद संबंधित ड्राइवर पर जुर्माना लगाया जाएगा, और फोटो भेजने वाले यात्री को इनाम दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इस विचार से हमें दो तरह से मदद मिलेगी। पहला ड्राइवर को फोन पर बात करते देख उसकी फोटो खीचेंगा और अपनी सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगा और दूसरी तरफ ड्राइवर के मन में यह डर रहेगा कि कही उसे फोन पर बात करता देख कोई यात्री फोटो न खींच ले इसलिए वह गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने से बचेगा।
 
वैसे गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों के लिए कानून में सजा है। ऐसे व्यक्ति को मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 184 के तहत छह महीने तक की सजा और एक हजार रुपए का जुर्माना है। लेकिन इस कानून की चपेट में आने से अकसर ड्राइवर बच जाते हैं।
 
उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम उत्तर भारत के अन्य राज्यों समेत समूचे उत्तर प्रदेश में अपनी बसें चलाता है। इसके बेड़े में 11 हजार 851 से अधिक बसें है और करीब तीस लाख किलोमीटर का सफर करती है तथा करीब सत्तर लाख रुपए प्रतिदिन की आमदनी करती है।
 
मंत्री सिंह ने कहा कि इस फोटो खीचों अभियान से ड्राइवरों और यात्रियों में जागरूकता बढ़ेगी और दुर्घटनायें कम होगी। क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाओं में ट्राफिक नियमों का उल्लंघन ही कारण होता है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

अक्टूबर में महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति 4 माह के उच्च स्तर पर

LIVE: टोंक का थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा गिरफ्तार

अरुणाचल की राजधानी में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

अगला लेख
More