CM योगी बोले, सरकार सदन में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को तैयार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जुलाई 2024 (16:48 IST)
UP State Legislature Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को लखनऊ में कहा कि राज्य विधानमंडल (UP State Legislature) के मानसून सत्र में सरकार विधायकों द्वारा राज्य के विकास और लोगों की समस्याओं पर उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार है।
 
मुख्यमंत्री ने सत्र शुरू होने से पहले विधानभवन परिसर में कहा कि राज्य का बजट फरवरी में पारित हो चुका है और मानसून सत्र में प्रदेश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार सदन में अनुपूरक मांगें पेश करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश देश में उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी जगह बना चुका है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 7 वर्षों में राज्य ने जबरदस्त ऊंचाइयां हासिल की हैं। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के विकास के लिए वह सभी का सहयोग चाहते हैं।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ को मिलेगा मोदी और संघ का साथ?
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विपक्षी सदस्य सदन में रचनात्मक मुद्दे उठाएंगे और राज्य के विकास और लोगों की समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। सरकार उनके मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन को ऐसी चर्चाओं का मंच बनना चाहिए और सरकार इसका जवाब देने के लिए वहां मौजूद रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं सभी सदस्यों से सत्र में रचनात्मक योगदान के लिए अपील करता हूं और उन सभी का स्वागत करता हूं। सरकार सदन में रचनात्मक चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में जब शिवभक्त कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं तब जनप्रतिनिधि अपने मुद्दे उठाने के लिए यहां मौजूद हैं।
 
मुख्यमंत्री योगी ने नेता प्रतिपक्ष को दीं शुभकामनाएं : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानमंडल का मानसून सत्र प्रारंभ होने से पहले विधान भवन स्थित नवनिर्मित समिति कक्ष का उद्घाटन किया। योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
 
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पूर्व, रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे एक पत्र में माता प्रसाद पांडेय (82) को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का अनुरोध किया था।
ALSO READ: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच शह-मात का खेल, बड़ा सवाल कौन पड़ेगा किस पर भारी?
विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने 28 जुलाई को ही माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी थी। यह पद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुआ था।
 
योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि मानसून सत्र के कुशल संचालन में विपक्ष भी बहुमूल्य योगदान देगा। मानसून सत्र प्रारंभ होने के पहले योगी ने 'उत्तरप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष' स्मारिका का विमोचन भी किया।
ALSO READ: आपातकाल की 50वीं बरसी पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?
इन कार्यक्रमों के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, कांग्रेस विधायक अनुराधा मिश्रा 'मोना', सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, संग्राम सिंह यादव आदि मौजूद थे।(भाषा)
Edited by: Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More