अयोध्या। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पहली बार अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। वे यहां रामलला के दर्शन भी करेंगे। योगी के अयोध्या दौरे से जुड़ी हर जानकारी...
* रामलला के दर्शन के बाद सरयू घाट पहुंचे सीएम योगी।
* योगी आदित्यनाथ ने किए रामलला के दर्शन।
* हनुमानगढ़ी मंदिर से रामलला के लिए रवाना हुए योगी।
* हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे योगी।
* अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ। कुछ ही देर में करेंगे रामलला के दर्शन।
* मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं योगी।
* योगी राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से करीब सवा नौ बजे फैजाबाद की हवाई पट्टी पर पहुंचे।
* हवाई पट्टी पर उनका स्वागत स्थानीय सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव, रामजन्मभूमि विवाद के पक्षकार धर्मदास समेत कई भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।
* योगी लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना।
अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि फिर राम की पैड़ी और सरयू नदी के घाट पर आरती करेंगे।
* योगी सुबह 11:30 बजे अवध यूनिवर्सिटी में पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
* 12 बजे वे फैजाबाद मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, इस बैठक में मंत्री, विधायक सभी मौजूद रहेंगे।
* 2:50 बजे मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष रामचन्द्र परमहंस के दिगंबर अखाड़ा में जाएंगे।
* वह 3:35 बजे दीनबंधु अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंथ नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।
5:15 बजे शाम को फैजाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा का उद्घाटन करेंगे।