Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Cream की डिब्बी में महिला ने छुपाया 34 का लाख सोना, कोचिन एयरपोर्ट का मामला, देखें वीडियो

हमें फॉलो करें Cream की डिब्बी में महिला ने छुपाया 34 का लाख सोना, कोचिन एयरपोर्ट का मामला, देखें वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (19:02 IST)
जूते से मिली क्रीम की डिब्बी
नया तरीका देख अधिकारी भी हैरान
रोम से आई महिला
 
कोचिन एयरपोर्ट (Kochi airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोम से कोचीन आई एक महिला यात्री के हवाले से 36.7 लाख का 640 ग्राम सोना पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने चेहरे पर लगाने वाली निविया क्रीम की डिब्बी से सोना जब्त किया है। कोचीन कस्टम विभाग के अधिकारी भी यह तरीका देख हैरान हो गए।
 
अधिकारी भी रह गए सन्न : इससे पहले भी कस्टम विभाग ने सोने के तस्करों को गिरफ्तार किया है। इससे सोना तस्करी करने के नए-नए तरीके पता चले हैं लेकिन इस तरीके को देखकर कस्टम के अधिकारी भी सन्न रह गए।  
क्या-क्या मिला जांच में : रोम से कोचीन आई एक महिला को एआईयू बैच के अधिकारियों ने ग्रीन चैनल पर रोका था। महिला के चेक-इन बैगेज को स्कैन करने पर संदिग्ध फोटो दिखा। इसके बाद उसके सामान की जांच की गई। 
जांच में एक गोलाकार आकार में 4 कच्चे सोने की चूड़ियां निविया क्रीम के एक पैकेट के अंदर छिपी हुई पाई गईं। इसे एक जूते के अंदर छिपाकर रखा गया था। बरामद हुए सोने का वजन 640 ग्राम था और बाजार में इसकी कीमत 36.7 लाख रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संयोजक पद पर INDIA गठबंधन में कोई विवाद नहीं : शरद पवार