Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम, आज रात से नई कीमतें होंगी लागू

हमें फॉलो करें ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में कम किए पेट्रोल-डीजल के दाम, आज रात से नई कीमतें होंगी लागू
, रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (17:54 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर कर में 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की जो कि मध्यरात्रि से प्रभावी होगी।
 
राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी।
मित्रा ने कहा कि केंद्र पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपए प्रति लीटर कमाता है जबकि राज्य को केवल 18.46 रुपए मिलते हैं। डीजल के मामले में केंद्र सरकार की कमाई 31.80 रुपए प्रति लीटर है जबकि राज्य के लिए 12.77 रुपए है।
 
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने उपकर लगाया है ताकि राज्यों को उनका हिस्सा नहीं देना पड़े, यह ‘संघवाद की विशेषताओं के खिलाफ’ है। मित्रा ने एक सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार को योजना आयोग को फिर से लाना चाहिए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका ने साधा योगी पर निशाना, बोलीं- माफियाओं के लिए चलाई जा रही है सरकार...