कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में अपनी-अपनी सीटों से दोबारा चुनाव लड़ रहे मौजूदा 45 विधायकों की औसत संपत्तियां पिछले 5 साल में करीब दोगुनी हो गई हैं।
चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामों में की गई घोषणा के आधार पर सभी उम्मीदवारों की संपत्तियों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि इस बार दोबारा चुनाव लड़ रहे 45 उम्मीदवारों की संपत्तियों का कुल मूल्य बढ़कर 34.36 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो 2011 के विधानसभा चुनावों के समय 17.44 करोड़ रुपए था। प्रतिशत के हिसाब से कुल संपत्ति के मूल्य में 99.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में 294 सीटें हैं और अलीपुरदौर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा और बीरभूम जिलों में 56 सीटों के लिए चुनाव दूसरे चरण में 17 अप्रैल को होंगे।
दूसरे चरण में दोबारा चुनाव लड़ रहे इन 45 मौजूदा विधायकों में से 24 तृणमूल कांग्रेस से हैं। कुल 56 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं और इन 56 में से 23 विधायक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हैं। (भाषा)