Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बंगाल में युवाओं को प्रेरित करेंगे शतायु मतदाता

हमें फॉलो करें बंगाल में युवाओं को प्रेरित करेंगे शतायु मतदाता
कोलकाता , बुधवार, 20 अप्रैल 2016 (18:46 IST)
कोलकाता। बुढ़ापे की परेशानियों के बावजूद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में मतदान करने को लेकर उत्साहित शतायु मतदाताओं के एक समूह को युवा पीढ़ी के लिए रोल मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है ताकि युवा मतदाता मतदान के लिए आगे आएं।
 
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान दक्षिण 24 परगना के जिला अधिकारियों ने 31 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे 1,086 मतदाताओं की पहचान की है जिनकी आयु कम से कम 100 वर्ष है।
 
जिला चुनाव अधिकारी पीबी सलीम ने बताया कि बुढ़ापे के बावजूद वे मतदान के लिए जाते रहे हैं, लेकिन हमने पाया कि न केवल पश्चिम बंगाल में, बल्कि पूरे देश में युवा मतदाता इस लोकतांत्रिक कवायद में हिस्सा लेने में बहुधा उदासीन रहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने जिले में शतायु मतदाताओं के लिए एक विशेष पहल की है। वे जब मतदान करने आएंगे तो हम उन्हें बूथ के बाहर सार्वजनिक पहचान देंगे। उन्हें शॉल और फूलों के गुलदस्ते के साथ सम्मानित किया जाएगा। जो वयोवृद्ध मतदाता चल नहीं सकते, उन्हें व्हीलचेयर पर बूथ के भीतर पहुंचाया जाएगा। 
 
ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए मतदान केंद्रों पर कारसेवक भी मौजूद रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे मतदाता खुद से मतदान कर सकें और वह भी पूरी गोपनीयता के साथ। उनकी फोटो ली जाएगी और बाद में प्रचार सामग्री में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi