भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून के ‘लम्बे ब्रेक’ के बाद आज इसकी गतिविधियों में हल्का इजाफा हुआ, जिसके चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक पी के साहा नेबताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार मिल रही नमी के चलते मानसूनी गतिविधियां बढ़ी हैं। इसके चलते आज भोपाल के बैरागढ़ और सतना सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश हुई।
उन्होंने कहा कि जुलाई माह में मानसूनी सिस्टम नहीं बनने के चलते अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष जुलाई में अपेक्षा के अनुरूप कम वर्षा दर्ज की गई। साहा का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कल तक एक कम दवाब का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया जा रहा है, जो इस मानसूनी सीजन का पहला कम दबाव का क्षेत्र होगा।
उन्होंने कहा इसके बनने के बाद मानसूनी ‘ट्रफ’, जो कि मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रही हैं, उसके नीचे आने का अनुमान है। इसके चलते प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। इसके बाद 8 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक और कम दवाब का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके चलते अगस्त माह में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह तेज हवा के साथ आसमान में घने बादल छा गए, जिसके चलते बारिश की हल्की बौछारें पड़ी। हालांकि भोपाल के बैरागढ़ में कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई है। आने वाले एक से दो दिन में राजधानी में भी अच्छी बारिश होने के संकेत हैं।