लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के अभियान में जुटे हैं रीवा के संभागायुक्त डॉ. भार्गव

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (22:43 IST)
रीवा (मध्यप्रदेश)। लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों को वीडियो के जरिए मतदान के लिए प्रेरित करने की पहल करने वाले रीवा के संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव के इस प्रयास की चुनाव आयोग ने भी सराहना की की है। डॉ. भार्गव लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के अभियान में जुटे हैं।
 
लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत नगर निगम सतना द्वारा टाउन हाल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सुगम मतदान फोल्डर का विमोचन किया गया तथा मतदाताओं को मतदान अवश्य करने हेतु शपथ दिलाई गई।
रीवा संभाग के संभागायुक्त डॉ. भार्गव शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर में आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में के.जे.एस. सीमेंट कंपनी द्वारा 50 एवं मैहर सीमेंट कंपनी द्वारा 50 व्हील चेयर दिव्यांगों हेतु भेंट की गई।
 
सतना में आयोजित दिव्यांग मतदाताओं की ट्राइसिकिल रैली में भी संभागायुक्त डॉ. भार्गव ने शिरकत की और दिव्यांग मतदाताओं से परिचय प्राप्त करके उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मतदान हेतु आमंत्रण पत्र प्रदान किए। उन्होंने नवीन मतदाताओं का स्वागत किया और प्रशस्ति-पत्र एवं पौधे वितरित किए।
लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निर्वाचन पार्क सिविल लाइन सतना में विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालीन छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में बनाई गई रंगोली का भी डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने अवलोकन किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दादा सत्येन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना में आयोजित मानव श्रृंखला एवं मोटर साइकिल रैली में डॉ. आशोक कुमार भार्गव ने अपनी सहभागिता निभाते हुए मोटर साइकिल रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया एवं स्वयं मोटर साइकिल चलाकर रैली का पथ प्रदर्शन किया।
 
रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह समेत पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और दिव्यांग एवं मतदाता शामिल हुए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ट्रंप की जीत से भारत चिंतित नहीं, मोदी के व्यक्तिगत संबंध : जयशंकर

इंदौर में सनसनीखेज वारदात, कॉलोनाइजर से लूटा 25 लाख का माल

राहुल गांधी का चुनाव सभा में वादा, वायनाड को बनाएंगे वैश्विक पर्यटन केंद्र

चुनाव के नतीजे बताओ, एक करोड़ पाओ, इंदौर के प्रोफेसर ने किया ऐलान, लेकिन ये है शर्त

झारखंड रोहिंग्याओं की धर्मशाला बना, लव जिहाद से बेटियां खतरे में

अगला लेख
More