गुजरात में झड़प, दो की मौत...

Webdunia
शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (14:06 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी और सुरेन्द्रनगर जिलों में भरवाड और राजपूत समुदायों के सदस्यों के बीच हिंसक झड़पों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। गुरुवार को हुई झड़पों में दो लोग घायल भी हो गए।
 
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के आदेश के अनुसार दोनों जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
 
पुलिस ने बताया कि मोरबी जिले के हलवद शहर के समीप और सुरेंद्रनगर के ध्रांगधरा शहर के आसपास के गावों से आगजनी, पथराव और दंगों की घटनाओं की खबर मिली।
 
सुरेन्द्रनगर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार मेघानी ने कहा, 'हलवद में कल शाम गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि ध्रांगधरा के समीप एक गांव में तलवार से किए गए हमले में एक अन्य व्यक्ति की आज सुबह मौत हो गई। दोनों व्यक्ति भरवाड समुदाय के थे। कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।'
 
मोरबी पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि राजपूत समुदाय के लोग जब राजपूत नेता इंद्रसिंह झाला की शोक सभा के लिए ध्रांगधरा जा रहे थे तो उनका भरवाड लोगों के साथ झगड़ा हो गया। झाला की गत शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी।
 
मोरबी के पुलिस अधीक्षक जयपालसिंह राठौड ने कहा, 'कुछ लोगों ने राजपूतों पर पथराव किया जिसके बाद कुछ राजपूत और भरवाड लोगों की हलवद के समीप झड़प हो गई। दोनों समूहों के बीच उस समय झड़प हुई जब मोरबी जिले के विभिन्न हिस्सों से राजपूत झाला की शोक सभा में शामिल होने के लिए ध्रांगधरा जा रहे थे।'
 
उन्होंने बताया कि हलवद में झड़पों के दौरान करीब 30 गाड़ियों को फूंक दिया गया। झड़प के दौरान गोलीबारी में भरवाड समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरेन्द्रनगर जिले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'स्थिति नियंत्रण में है। हलवद-ध्रांगधरा रोड पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।'
 
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने दोनों समुदाय के लोगों से शांत रहने का अनुरोध किया है। जडेजा ने कहा कि अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए हमने मोरबी और सुरेन्द्रनगर में इंटरनेट सेवा रोक दी है। राज्य रिजर्व पुलिस की सात कंपनियों को हालात को काबू में करने के लिए भेजा गया है।
 
उन्होंने कहा, 'राजकोट, जामनगर और गांधीधाम जिलों के पुलिस निरीक्षकों के साथ ही पुलिस अधीक्षकों को भी प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।'
 
ध्रांगधरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष झाला भरवाड समुदाय के एक सदस्य की हत्या के संबंध में वर्ष 2013 से ही जेल में बंद थे और पैरोल पर रिहा किए जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More