संजय गांधी के खिलाफ की अशोभनीय टिप्पणी, वरुण गांधी ने किया मानहानि का केस

Webdunia
शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (23:17 IST)
पीलीभीत (उत्‍तर प्रदेश)। पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने टि्वटर पर अपने पिता पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले वाराणसी के एक व्यक्ति के विरुद्ध शनिवार को यहां एक स्थानीय अदालत में मानहानि का मामला दायर किया है। अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।

एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे और लगभग अपराह्न तीन बजे अपने तीन अधिवक्ताओं के साथ पीलीभीत अदालत परिसर में आए।

अधिवक्ता ने बताया कि उसके बाद वरुण गांधी ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (द्वितीय) अभिनव तिवारी के समक्ष मानहानि का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि अदालत ने उनके बयान अंकित कर सुनवाई के लिए अगली तिथि 25 अप्रैल नियत कर दी।

वरुण गांधी ने अदालत में प्रस्तुत परिवाद में कहा कि वह समाज के सम्मानित नागरिक हैं, वह और उनका परिवार राजनीतिक क्षेत्र में रहते हुए देश व समाज की सेवा में वर्षों से तत्पर है। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय संजय गांधी देश के जानेमाने राजनीतिज्ञ व्यक्ति रहे और उनका सम्मान पूरे देश में था और आज भी है।

वरुण गांधी ने बताया कि पिछले 29 मार्च 2023 को वाराणसी जिले के भोजूबीर निवासी विवेक पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से संजय गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को राष्ट्रवादी हिंदू और किसान मोर्चा का महासचिव बताता है। वरुण गांधी ने विवेक पर अपने परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि उन्हें बीसलपुर क्षेत्र के बिलसंडा दौरे के समय लोगों द्वारा इस ट्वीट की जानकारी दी गई। वरुण गांधी ने कहा कि वो अपने पिता का ही नहीं हर बड़े का सम्मान और आदर करते हैं, आजतक उन्होंने किसी भी बड़े के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाई है।

गांधी ने कहा कि यदि कोई भी उनके पिता या बड़े-बुजुर्ग पर अपमानित टिप्पणी करेगा तो वो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर करेंगे, ताकि लोगों को सबक मिल सके। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि इस मामले में अभी न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है और न्यायालय जो भी निर्णय करेगा, वो स्वीकार होगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए 1573 करोड़ रुपए

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

PM मोदी बोले- उत्तराखंड में चल रहा विकास का महायज्ञ, लोगों से किए ये 9 आग्रह

अगला लेख
More