मेरठ में 'वंदेमादरम' मामले में महापौर ने मुस्लिम पार्षद की सदस्यता खत्म की

Webdunia
गुरुवार, 30 मार्च 2017 (20:29 IST)
मेरठ। मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में एक मुस्लिम पार्षद द्वारा राष्ट्रगीत वंदेमातरम नहीं बोलने पर अड़े रहने के विवाद ने  काफी तूल पकड़ लिया है। भाजपा से जुड़े महापौर ने इसे तौहीन मानते हुए वंदेमातरम का विरोध करने वाले पाषर्दों की सदस्यता समाप्त करने और ऐसे सदस्यों को सदन में नहीं बैठने का प्रस्ताव रखा, जिसे भाजपा के सदस्यों ने पास कर दिया। महापौर की इस कार्रवाई से विपक्ष भड़क उठा और उसने सदन का बहिष्कार कर दिया।
 
दरअसल इस विवाद की शुरुआत मंगलवार से हुई, जब नगर निगम बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम बोले जाने को लेकर विपक्षी पार्षद बाहर चले गए थे। विपक्षी पार्षद शाहिद अब्बासी ने कहा कि हमें शक की नजरों से देखा जा रहा है जबकि हम देश के लिए अपनी जान भी कुर्बान करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने वंदेमातरम पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि हमने वंदेमातरम का विरोध नहीं किया है, हम तो अन्य लोगों की भावनाओं का आदर करते हुए उठकर चले आए थे।
 
विपक्षी पार्षदों द्वारा बैठकर से उठकर चले जाने के निर्णय को भाजपा महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने गंभीरता से लिया और गुरुवार को कहा कि हम राष्ट्रगीत के अपमान को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। कल ही हमने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ उनकी सदस्यता निरस्त करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे भाजपा सदस्यों ने पास कर दिया था। यह भी पता चला है कि मुस्लिम पार्षद किसी भी कीमत पर राष्ट्रगीत न बोलने पर अड़े हुए है।  
 
मुस्लिम पार्षदों के अड़ियल रवैये पर महापौर अहलुवालिया ने सख्त रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा कि हम अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे, इसके लिए हमें जेल भी जाना पड़ा तो जरूर जाएंगे। दूसरी तरफ पार्षद दीवानजी शरीफ और अरशद उल्ला ने कहा कि वंदेमातरम को हमारा मजहब स्वीकार नहीं करता इसलिए हमें पार्षद पद से इस्तीफा देना मंजूर है लेकिन वंदेमातरम नहीं बोलेंगे। इन पार्षदों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बहरहाल, वंदे मातरम के विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है और जल्दी थमने वाला नहीं है। 

Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More