सनसनीखेज, मंत्री ने खेल संघों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (14:13 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के एक मंत्री ने खेल संस्थाओं पर उभरती महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीडन करने और उनका कैरियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है जिससे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
 
करीब दो मिनट की अवधि के वायरल हुए एक वीडियो में प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडे यह आरोप लगाते दिखायी दे रहे हैं कि प्रदेश के खेल संघों में बैठे लोगों ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया है और उनका कैरियर बर्बाद कर दिया है।
 
अपने आरोपों के समर्थन में पर्याप्त सबूत होने का दावा करते हुए मंत्री पांडे ने कहा कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही भारतीय दंड विधान की धारा 376 (दुराचार) का मामला दर्ज कराएंगे।
 
पांडे ने कहा, 'खेल संस्थाओं के लोग इतना नीचे गिर गये हैं कि वे उभरती हुई महिला खिलाडियों के साथ अनैतिक कृत्य कर रहे हैं। मुझे आपके साथ वह सब साझा करने में भी शर्म आती है जो वे करते हैं। मेरे पास सारे सबूत हैं और मैं उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कराने जा रहा हूं।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं दोषियों को सजा दिलाने और खेल संस्थाओं में सब ठीक करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। मैं खेल संघों के लोगों को खिलाडियों का कैरियर बर्बाद करने और उनका भविष्य खराब करने नहीं दूंगा।'
 
इस मामले में संपर्क किए जाने पर हालांकि, मंत्री से बात नहीं हो पाई लेकिन इस संबंध में जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में मंत्री से बात करेंगे और अगर कुछ गड़बड़ पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में पता चला है और मैं संबंधित मंत्री से बात करूंगा। इस बीच अगर कोई शिकायत मेरे पास आती है तो इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।' (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

अक्टूबर में महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति 4 माह के उच्च स्तर पर

LIVE: टोंक के थप्पड़बाज नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल

अरुणाचल की राजधानी में महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा मासिक धर्म अवकाश

गैस चैंबर में तब्दील हुआ दिल्ली का पर्यावरण, AQI गंभीर श्रेणी में, अब तक सबसे कम तापमान दर्ज

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली आना गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा

अगला लेख
More