UCC पर एक्शन में CM पुष्‍कर धामी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 23 जुलाई 2024 (15:36 IST)
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेषज्ञ समिति से प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए प्रक्रियाओं एवं नियमों को समयबद्धता के साथ अंतिम रूप देने को कहा।
 
यूसीसी को लागू करने की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके प्रावधानों को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित करने के लिए गठित उप समिति के कार्यों एवं विभिन्न विभागों के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही को भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने इस संबंध में विभिन्न स्तरों पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूसीसी को विधिवत लागू किये जाने से पूर्व सभी पहलुओं का गहनता एवं सजगता से अध्ययन किया जाए तथा उसके बारे में व्यापक स्तर पर जन जागरुकता भी लाई जाए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
 
यूसीसी के प्रावधानों को लागू करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि इसके लिए तीन उप समितियों का गठन किया गया।
 
उन्होंने बताया कि नियमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए गठित उप समिति की अब तक 43 बैठकें हो चुकी हैं जो आगामी 31 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट दे देगी।
 
नियमों के क्रियान्वयन में सुगमता और पारदर्शिता के लिए गठित उप समिति की 20 बैठकें हो चुकी हैं और वह भी 31 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट देगी। इसके अलावा, क्षमता विकास और प्रशिक्षण के लिए बनाई गई उप समिति 30 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट देगी।
 
बैठक में यह भी बताया गया कि यूसीसी से संबंधित प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार भी मौजूद रहे।
 
मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस वर्ष 9 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस से पहले यूसीसी लागू कर दिया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा भाजपा का घोषणापत्र, MSP पर 24 फसलों की खरीदी, हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी

Top 10 tourist places in gujarat: गुजरात के 10 बेस्ट पर्यटन स्थल, एक बार जरूर जाएं

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

राष्ट्रपति ने उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन का किया भूमिपूजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दी बधाई

बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, मध्यभारत में सक्रिय मानसून, कई राज्यों में मूसलधार बारिश

अगला लेख
More