लाचार महिला को यूपी सीएम योगी ने दिलाया 2 मिनट में न्याय

Webdunia
बुधवार, 29 मार्च 2017 (20:33 IST)
लखनऊ। हरदोई जिले की एक शादीशुदा महिला को दहेज के मामले में इतना सताया गया कि वह अपने ऊपर हुए जुल्मों से हलकान हो गई। पीड़ित महिला न्याय की गुहार पिछले सात सालों से लगा रही थी लेकिन उसे हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी...आखिरकार वह डेढ़ साल की बच्ची को कंधे पर उठाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने की आस लिए लखनऊ आई और उसके भाग्य के सितारे भी इतने चमकीले निकले कि उसकी न केवल योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो गई, बल्कि उसे मात्र 2 मिनट में न्याय भी मिल गया।
 
हरदोई जिले में रितु की शादी गुप्ता परिवार में हुई। रितु ने डेढ़ साल पहले एक लड़की को जन्म दिया। शादी के बाद से ही गुप्ता परिवार दहेज के लिए रितु को प्रताड़ित करता रहा। हद तो तब हो गई, जब शारीरिक प्रताड़ना के बाद उसे 7 महीने पहले गुप्ता परिवार ने घर से ही बाहर निकाल दिया। डेढ़ साल की बच्ची को लेकर रितु अपने माता-पिता के पास आ गई लेकिन उसने दहेजलोभी परिवार को सबक सिखाने की ठानी।
 
रितु गुप्ता ने बाकायदा हरदोई थाने में शारीरिक प्रताड़ना और दहेज का केस दर्ज करवाया लेकिन गुप्ता परिवार के प्रभाव के आगे उसकी एक नहीं चली। वह थाने के चक्कर काटती रही और दहेजलोभी परिवार की गिरफ्तारी की मांग करती रही लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। पिछले 7 महीने से मुकदमा चल रहा है।
 
किसी परिचित ने सलाह दी कि तुम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में जाकर मिलो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 'जनता दरबार' लगाकर प्रदेश के लोगों की बात सुनते हैं। रितु गुप्ता हरदोई से अपनी बच्ची के साथ लखनऊ आई और किसी तरह मुख्यमंत्री तक पहुंचने में सफल रही। उसने पिछले 7 महीनों तक न्याय के लिए भटकने की दास्तां योगी के सामने बयां की। 
 
योगी ने बेबस महिला को 2 मिनट में न्याय दिला दिया। योगी ने लखनऊ से हरदोई थाने में फोन लगाकार स्टाफ को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद पूरा थाना हिल गया और कुछ ही मिनट बाद रितु गुप्ता को हरदोई की महिला थाने की इंचार्ज का भी फोन आ गया कि आप यहां आ जाएं, हम आपकी पूरी मदद करेंगे और पूरा खर्च उठाएंगे। यही नहीं, महिला थाने ने रितु की डेढ़ साल की बीमार बच्ची का उपचार का खर्च उठाने की बात भी कही। 
 
रितु गुप्ता का यह अकेला मामला नहीं है, जिसे योगी ने सुलझाया है, बल्कि वे 'जनता दरबार' लगाकर मजलूम लोगों की बात सुनकर उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता दरबार के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी लोग अपनी समस्याएं उन तक पहुंचा रहे हैं। उधर योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के लिए उनकी यह मुहिम जारी रहेगी। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More