उत्तरप्रदेश में मुठभेड़ की 15 घटनाएं, 24 गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (17:15 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 2 दिनों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाओं में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया। पुलिस की अपराधियों के साथ यह मुठभेड़ शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ जिलों में हुई।
 
 
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 48 घंटे में राज्य के 10 जिलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाएं हुईं जिनमें 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराधियों के साथ यह मुठभेड़ शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ जिलों में हुई। पुलिस का दावा है कि इन मुठभेड़ों के दौरान काफी संख्या में देशी पिस्तौल, कारतूस, कारबाइन, मोटरसाइकल, कार और अपराधियों द्वारा लूटी गई नकद बरामद की गई।
 
मुठभेड़ की सबसे अधिक घटनाएं बुलंदशहर और शामली में हुईं, जहां से क्रमश: 4 और 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए। बुलंदशहर से जिन 3 अपराधियों को पकड़ा गया उनमें से प्रत्येक के सिर पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस के साथ अपराधियों की 2 मुठभेड़ें कानपुर में हुईं। इसी तरह पुलिस ने मुठभेड़ में लखनऊ, बागपत और गोरखपुर से इनामी अपराधियों को धरदबोचा।
 
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को गोरखपुर में एक मुठभेड़ में 2 अपराधी सहित एक थानाध्यक्ष और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ, जब अपराधी मनीष यादव और मनोज यादव एक ग्राम प्रधान को धमकाकर वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे।
 
पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान ने इस धमकी की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में खोराबार के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक बंदूक, कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद की है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख
More