जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर खनन विभाग के इंस्पेक्टर को शहर कोतवाली इलाके के नईगंज तिराहे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम के समय जाम लगने की सूचना पर शहर कोतवाल कण्व कुमार मिश्र और सब इंस्पेक्टर विवेक तिवारी नईगंज पहुंचे। वहां पुलिस के इंस्पेक्टर की वर्दी में एक युवक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर ट्रक चालकों से कागजात चेक करने के नाम पर रौब जमाते अवैध वसूली कर रहा था।
पूछताछ करने पर वह पुलिस से उलझ गया। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सुधांशु रंजन निवासी भाटी गांव जिला रीवा (मध्य प्रदेश) और वर्तमान में एटा जिले में खनन विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात होना बताया।
पुलिस ने आरोपी का वाहन कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व में वह आजमगढ़ जिले में भी तैनात रह चुका है। (वार्ता)