बच्चों के अश्लील वीडियो बनाता था अमेरिकी, हैदराबाद से गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (15:12 IST)
तेलंगाना सीआईडी ने हैदराबाद की एक मल्‍टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले अमेरिकी शख्‍स को चाइल्‍ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस व्‍यक्ति की पहचान 42 वर्षीय जेम्‍स किर्क जॉन के रूप में हुई है जिसके पास से बच्‍चों की 29 हजार अश्‍लील तस्‍वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। वह इंटरनेट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी को सर्कुलेट करता था।
सीआईडी आईजी सौम्‍या मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जेम्‍स के पास से 29 हजार से ज्‍यादा वीडियो और तस्‍वीरें जब्‍त हुई हैं। 
 
अमेरिका के न्यू जर्सी के निवासी जेम्स वर्ष 2012 से ही हैदराबाद के एक मल्‍टी नेशनल कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत है। वह यहां के माधापुर इलाके में रहता है। तीन दिन पहले ही इंटरपोल ने भारतीय पुलिस को यहां से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के सर्कुलेट होने की जानकारी दी थी। विशेष आईपी अड्रेस के लोकेशन के आधार पर तेलंगाना सीआईडी के साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी जोन्स के खिलाफ कार्रवाई की।
 
यह गिरफ्तारी तब हुई जब सयबर क्राइम पुलिस को एक आईपी एड्रेस की सूचना मिली थी जिसके माध्‍यम से इंटरनेट पर ढेर सारी तस्‍वीरें और वीडियो अपलोड और डाउनलोड की गई हैं। टीम ने जब इस आईपी एड्रेस को ट्रेस किया तो यह मधापुर स्थित जॉन के घर का निकला आईटी जिले सायबराबाद में था।
 
पुलिस ने जॉन के पास से एक लेपटॉप जब्‍त किया है जिसमें 29,288 बच्‍चों की अश्‍लील वीडियो और तस्‍वीरें मिली हैं। इसके अलावा एक आइफोन, एक्‍स्‍टर्नल हार्ड ड्राइव, 490 गीगाट्राइब प्रोफाइल और 24 ट्विटर अकाउंट भी मिले हैं। पूछताछ में जॉन ने माना की वो बचपन से ही इस तरह की अश्‍लील चीजें देखता आ रहा है और उसे इसकी आदत हो गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

महराष्ट्र में NCP के 38 उम्मीदवार घोषित, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव

कौन हैं Tulsi Gabbard, US की पहली हिंदू सांसद, अब Kamala Harris के खिलाफ देंगी Donald Trump का साथ

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पराली जलाने पर 3 सरकारों को लगाई फटकार

कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा नेता योगीश्वर कांग्रेस में शामिल

Live : वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो, भाई राहुल और पति रॉबर्ट वाड्रा भी साथ

अगला लेख
More