सहारनपुर। कोरोना वायरस की महामारी से सड़कों पर उतर लोगों की सुरक्षा में लगी उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रति प्रदेश की जनता की विचारधारा बेहद बदली हुई नजर आ रही है। जनता अब उत्तर प्रदेश पुलिस को एक सच्चे मित्र,सच्चे दोस्त,सच्चे भाई व सच्चे बेटे के रूप नजरिए से देख रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बात को सही साबित भी कर दिया है।
सहारनपुर के थाना बडगांव क्षेत्र ग्राम किशनपुर में एक वृद्ध अनाथ महिला के बीमार होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई।
जब कोई रिश्तेदार सामने निकल कर नहीं आया तो अनाथ वृद्धा महिला के अंतिम संस्कार करने का बीड़ा उत्तर प्रदेश पुलिस ने उठाया।
थाना बड़गांव की पुलिस टीम के एसएसआई दीपक चौधरी, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार तथा विनोद कुमार की इस टीम ने मृतका के अन्तिम संस्कार की जिम्मेदारी को एक पुत्र के रूप में भलीभांति निभाई। वृद्ध महिला मीना का गांव के लोगों के सहयोग से पुलिस टीम ने अंतिम संस्कार पूरी रीति-रिवाज से किया।
यह सब देख रहे गांव वालों ने उत्तर प्रदेश पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस टीम की सराहना की।